हिमाचल प्रदेश : - सतपाल सिंह रायजादा के नेतृत्व में डीसी से मांगों को लेकर मिले किसान और रेहड़ी-फड़ी संचालक

नो वेंडिंग और नो पार्किंग जोन को लेकर जिला प्रशासन की ओर से हाल ही में उठाए गए कदमों ने मैहतपुर क्षेत्र के किसानों और छोटे कारोबारियों की चिंता बढ़ा दी है। खासकर सब्जी मंडी को स्थानांतरित करने के आदेशों ने सब्जी एवं फल बेचने वाले किसानों को असमंजस की स्थिति में डाल दिया है। इसी मुद्दे को लेकर सोमवार को प्रदेश कांग्रेस के पूर्व उपाध्यक्ष एवं ऊना के पूर्व विधायक सतपाल सिंह रायजादा के नेतृत्व में किसान व रेहड़ी-फड़ी संचालक डीसी कार्यालय पहुंचे। रायजादा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि प्रशासनिक व्यवस्थाएं जरूरी हैं, लेकिन इनके नाम पर किसी की रोजी-रोटी पर प्रहार कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि जरूरत पड़ी तो वह अपनी ही सरकार के खिलाफ मोर्चा खोलने में भी पीछे नहीं हटेंगे। 

Comments