हिमाचल प्रदेश पुलिस : - चिट्टे पर चोट: तस्करी की सूचना 112 पर दें, पुलिस 14 मिनट में पहुंचेगी

हिमाचल प्रदेश में लोग अब 112 हेल्पलाइन पर शिकायत कर सकते हैं और पुलिस 14 मिनट के भीतर घटनास्थल पर पहुंच जाएगी। अब पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) शिकायत के बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने के समय को ट्रैक कर रहा है।

हिमाचल पुलिस की चिट्टा तस्कर पकड़वाओ, इनाम पाओ योजना का प्रदेश में असर दिखने लगा है। 112 हेल्पलाइन पर लगातार मिल रहीं सूचनाओं के आधार पर पुलिस मुख्यालय (पीएचक्यू) अब शिकायत के बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने का समय ट्रैक कर रहा है। औसतन 14 मिनट के भीतर पुलिस टीम घटनास्थल तक पहुंच रही है।

नूरपुर में 112 पर मिली गोपनीय सूचना के बाद पुलिस ने तुरंत छापा मारकर 2.15 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। सूचना देने वाले की पहचान गोपनीय रखते हुए पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। डीजीपी अशोक तिवारी ने बताया कि योजना शुरू होने के बाद आम लोगों में भरोसा बढ़ा है और पिछले कुछ दिनों में 112 पर प्राप्त सूचनाओं की संख्या में वृद्धि हुई है।


उन्होंने कहा कि पुलिस हर सूचना को प्राथमिकता से ले रही है और शिकायत मिलते ही कंट्रोल रूम से निकटतम पेट्रोलिंग यूनिट को अलर्ट भेज दिया जाता है। डीजीपी ने प्रदेश के आम लोगों विशेषकर युवाओं से अपील की कि चिट्टा तस्करी की गतिविधियों को लेकर कोई भी सूचना मिले तो तुरंत 112 पर कॉल करें। उन्होंने कहा, सूचना देने वाले का नाम पूरी तरह गोपनीय रखा जाता है। नशे के खिलाफ इस लड़ाई को पुलिस और समाज मिलकर ही जीत सकते हैं।


Comments