ज्वालामुखी के तीन शिक्षकों को सिंगापुर भेजा जाएगा: शिक्षा के आंतरराष्ट्रीय अनुभव का अवसर

                                                            ज्वालामुखी के तीन शिक्षक सिंगापुर जाएंगे

काँगड़ा , ब्यूरो रिपोर्ट 

3 अप्रैल को उपमंडल ज्वालामुखी की तीन शिक्षक एक अंतर्राष्ट्रीय छह दिवसीय एक्सपोजर विजिट के लिए सिंगापुर रवाना हो जाएंगे। शिक्षा विभाग ने इन्हें इस विजिट के लिए चुना है। 


इस विजिट के शिक्षा विभाग ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बाल ज्वालामुखी की गणित की प्रवक्ता सुखदा सूद, राजकीय उच्च पाठशाला बोहन भाटी की मुख्याध्यापिका बंदना ठाकुर और राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कन्या ज्वालामुखी की वाणिज्य प्रवक्ता पुनीता सूद को चुना है। अब ये तीनों शिक्षिकाएं सिंगापुर जाएंगे, वहां के स्कूलों में जाकर उनके पाठ्यक्रम को समझेंगे. फिर हिमाचल जाएंगे, जहां वे शिक्षा विभाग को सुझाव देंगे, ताकि वर्तमान शिक्षा प्रणाली को बेहतर बनाया जा सके। बाल स्कूल ज्वालामुखी की प्रधानाचार्य मीना कुमारी ने कहा कि स्कूल को गर्व है कि शिक्षा विभाग ने सुखदा सूद, होनहार गणित शिक्षक, और बोहन भाटी स्कूल की मुख्याध्यापिका बंदना ठाकुर का चयन किया है।

Comments