आदर्श आचार संहिता के लागू होने से अब तक 7.23 करोड़

                        आदर्श आचार संहिता लागू होने से अब तक 7.23 करोड़ गिरफ्तार

शिमला , ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू होने के बाद से, पुलिस, आबकारी और अन्य निकायों ने 7,23,13,120 रुपये की अवैध शराब, नकदी, ड्रग्स और आभूषण बरामद किए हैं। यह बुधवार को राज्य चुनाव विभाग के एक प्रवक्ता ने बताया था।  


प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने 21,65,970 रुपये की नकदी जब्त की है। 3.35 लाख रुपये कीमत के चांदी के आभूषण और 65 ग्राम सोना भी पकड़ा गया है। 356195 लीटर अवैध शराब को आबकारी विभाग ने पकड़ा। 27 किलोग्राम चरस को अब तक 53.80 लाख रुपये का माल पकड़ा गया है। विभिन्न अधिकारियों ने 97.2 लाख रुपये की 1.40 किलोग्राम हेरोइन और 33.35 किलोग्राम चूरा पोस्त, जो लगभग 66 हजार रुपये का था, जब्त किए हैं। 

Comments

Popular posts from this blog