आपदा राहत के लिए केंद्र से मिलने वाले 1,800 करोड़ रुपये कहां गए: कंगना

                                        केंद्रीय आपदा राहत के 1,800 करोड़ रुपये कहां गए: कंगना

शिमला , हिमाचल 

भाजपा की मंडी संसदीय क्षेत्र की प्रत्याशी एवं अभिनेत्री कंगना रणौत ने राज्य सरकार पर कई आरोप लगाए हैं। उनका दावा था कि राज्य को आपदा राहत के लिए केंद्र से 1800 करोड़ रुपए मिल गए थे, लेकिन कोई नहीं जानता कि पैसे कहां गए। 


उन्हें राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस अपनी सरकार नहीं संभालती, बल्कि राज्य को संभालेगी। सोमवार को धर्मशाला विधानसभा क्षेत्र में एक कार्यक्रम में कंगना रनौत ने कहा कि पिछले 9 वर्षों में कितने अटैक हुए हैं, हमें इन सबकी अनुभूति नहीं होती क्योंकि हम सुरक्षित जगह में रहते हैं। पूर्व में घोटाले थे। कंगना ने कहा कि पी.एम. मोदी  नाम नहीं है, बल्कि सुशासन का संकेत है।


Comments