ACR में 'वेरी गुड' की जगह लिखने पर गृह विभाग की शिकायत, एसपी के खिलाफ केस दर्ज

        गृह विभाग की शिकायत पर एसपी के खिलाफ केस दर्ज, ACR की जगह वेरी गुड लिख दिया

शिमला, ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश पुलिस के एक पुलिस अधीक्षक पर वार्षिक गोपनीय रिपोर्ट से छेड़छाड़ की शिकायत दर्ज की गई है। गृह विभाग के एक अधिकारी ने छोटा शिमला थाने में शिकायत दी है। 2019 से 2020 के बीच, उक्त अधिकारी ने अपनी एसीआर में अच्छा की जगह बुरा लिखा था। 


इसके अलावा, एसीआर रिपोर्ट में भी गड़बड़ियां मिली हैं। शिकायत की पुष्टि पुलिस अधीक्षक शिमला संजीव कुमार गांधी ने की। प्रारंभिक जांच के अनुसार, मामला हिमाचल प्रदेश गृह विभाग से है। हिमाचल प्रदेश पुलिस प्रशिक्षण महाविद्यालय (पीटीसी) में आरोपी अफसर बतौर लीव रिजर्व पुलिस अधीक्षक पद पर कार्यरत है। 

शिकायत के अनुसार, एचपीपीएस अधिकारी ने अन्य कर्मियों के साथ मिलकर अपनी एसीआर रिपोर्ट को बदला है। पुलिस ने कहा कि आरोपी के खिलाफ आईपीएस की धारा 465, 466, 467 और 34 के तहत मामला दर्ज किया गया है। मामला अभी भी जांच में है।



Comments

Popular posts from this blog