बीआरओ द्वारा बर्फ से बंद मनाली-लेह मार्ग का पुन बहाल किया

                मनाली-लेह मार्ग को बर्फ से खोलने के पांच माह बाद बीआरओ की पहल

लाहौल-स्पीति, ब्यूरो रिपोर्ट 

मंगलवार को पांच महीने बाद मनाली-लेह सामरिक मार्ग पर यातायात फिर से शुरू हुआ। 427 किमी लंबा मार्ग बनाने के लिए सीमा सड़क संगठन ने बर्फ हटाने में बहुत मेहनत की। हाईवे-तीन  चीन और पाकिस्तान की सीमाओं को जोड़ता है। 


सीमा सड़क संगठन ने मुख्य अभियंता परियोजना दीपक नवीन कुमार की अध्यक्षता में सरचू में गोल्डन हैंडशेक समारोह का आयोजन किया। पिछले साल कम बर्फबारी के चलते 25 मार्च को यह मार्ग खुला था।  लद्दाख के लेह से प्रोजेक्ट हिमांक और मनाली के दारचा से सरचू तक प्रोजेक्ट दीपक ने बर्फ हटाई है। 

बीआरओ ने माइनस तापमान में 20 से 30 फुट ऊंची बर्फ की दीवारें चार दर्रों बारालाचा, नाकीला, लाचुलुंग ला और तांगलांग ला से हटाईं। कर्नल गौरव बंगारी, 38 बीआरटीएफ के कमांडर, मेजर रविशंकर एचएन, ऑफिसर कमांडिंग 70 आरसीसी और मेजर संदीप कुमार 70 आरसीसी ने बर्फ हटाने की योजना बनाई। अब जिला आपदा प्रबंधन सड़कों को खोलने का निर्णय लेगा। 

Comments

Popular posts from this blog