बस दुर्घटनाग्रस्त धर्मपुर के मनुधार में

                 धर्मपुर के मनुधार में बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई, यात्रियों ने चीख-पुकार करते हुए पेड़ के पीछे रुका

मंडी, ब्यूरो रिपोर्ट 

हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में धर्मपुर वाया मनुधार कमलाह ब्रैहल रूट पर जा रही एक एचआरटीसी बस मनुधार में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। बस एक तरफ से सड़क से बाहर निकली और पेड़ के पीछे रुक गई। बड़ा नुकसान हो सकता था अगर पेड़ नहीं होते। 


इस दौरान बस में सवार लगभग 30 से 40 लोग चिल्लाए। स्कूली बच्चों सहित बस में सवार अन्य लोगों को तुरंत चालक की सीट से बाहर निकाला गया। सूचना मिलने पर मैकेनिकल स्टाफ और आरएम धर्मपुर विनोद कुमार ने स्थान पर पहुंचकर जांच की। 

उधर, बस स्किड होने के चलते जरा सड़क से बाहर निकल गया, आरएम धर्मपुर विनोद कुमार ने बताया। प्रत्येक सवारी सुरक्षित है। दूसरी बस यात्रियों को ले गई।

Comments

Popular posts from this blog