हिमाचल प्रदेश : - डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री ने माता चिंतपूर्णी के दरबार में माथा टेका और इस प्रार्थना की

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने शनिवार देर शाम शक्तिपीठ माता श्री चिंतपूर्णी मंदिर में पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद प्राप्त किया। मंदिर परिसर में पहुंचते ही पुजारी नव कालिया द्वारा वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच उनका स्वागत किया गया और पूरे विधि-विधान से पूजा संपन्न करवाई गई। डिप्टी सीएम ने मां के पावन हवन कुंड में आहुतियां डालकर प्रदेश की शांति, समृद्धि और जनकल्याण के लिए विशेष प्रार्थना की। इस दौरान उन्होंने माता रानी से प्रदेश में सबके लिए अच्छे स्वास्थ्य, सुख और खुशहाली की भी कामना की।माता श्री चिंतपूर्णी के प्रति डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री की गहरी आस्था जगजाहिर है। व्यस्ततम कार्यक्रमों के बीच भी वह समय निकालकर मां के दरबार में हाजिरी लगाने जरूर पहुंचते हैं। स्थानीय लोगों ने भी डिप्टी सीएम के आगमन को माता चिंतपूर्णी के प्रति उनकी श्रद्धा और भक्ति का प्रतीक बताया।



Comments