हिमाचल प्रदेश : - स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हर्बल हुक्का के नाम पर बेचा रहा था फ्लेवरयुक्त तंबाकू

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर कोटी क्षेत्र के एक प्रसिद्ध रेस्तरां से खुली तंबाकू और शीशा बरामद की गई। विभाग की प्रदेश स्तरीय फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने रेस्तरां में कोटपा एक्ट के अनुसार औचक निरीक्षण किया।

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पांच पर कोटी क्षेत्र के नामी रेस्तरां में स्वास्थ्य विभाग ने हुक्का के नाम पर नशीला तंबाकू शीशा बेचने पर बड़ी कार्रवाई की है। यहां पर फ्लेवर तंबाकू के कई डिब्बे बरामद किए गए। रेस्तरां से अधिक मात्रा में शीशा तंबाकू समेत खुली सिगरेट बरामद की गई। सोशल मीडिया पर इसकी कुछ वीडियो वॉयरल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आया। विभाग की प्रदेश स्तरीय फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने औचक निरीक्षण किया और रेस्तरां में कोटपा एक्ट के तहत कार्रवाई की। विभाग की ओर से मामला कोर्ट में भेजा जाएगा। अदालत के आदेशों के अनुसार कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है कि यह धंधा काफी समय से चल रहा था। जैसे ही टीम का अन्य होटल और रेस्तरां संचालकों को पता चला तो उन्होंने शटर गिरा दिए।

जानकारी के अनुसार रविवार देर रात अचानक प्रदेश स्तरीय फ्लाइंग स्क्वायड टीम कोटी पहुंची और रेस्तरां में दबिश दी। उन्होंने पर्यटकों से बातचीत तो उन्होंने टीम को बताया कि यह हर्बल हुक्का है। वहीं विभाग की टीम को जांच करने पर पता चला कि हुक्का में फ्लेवर के साथ तंबाकू भी है। मौके पर रेस्तरां में छानबीन की गई तो तंबाकू के साथ काफी मात्रा में खुली सिगरेट भी मिली। इसमें अधिकतर लोग पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ के थे। इसमें पुरुष ही नहीं, बल्कि महिलाएं भी मौके पर हुक्का पीती हुई नजर आईं। उधर, स्वास्थ्य विभाग की प्रदेश फ्लाइंग स्क्वायड के नोडल अधिकारी डॉ. रविंद्र ने बताया कि हुक्का सेहत के लिए हानिकारक है। सूचना मिलने के बाद कार्रवाई की गई है और सामान जब्त भी किया है।

क्या से शीशा तंबाकू

शीशा एक तंबाकू मिश्रण है जिसे हुक्का या पानी के पाइप से पीया जाता है। यह आमतौर पर स्वादयुक्त होता है और पारंपरिक शीशा में आमतौर पर गुड़ या किसी अन्य प्रकार का मीठा पदार्थ, साथ ही सेब या नींबू जैसे फलों का स्वाद भी होता है। हाल के दिनों में इस मिश्रण में चॉकलेट, वनीला और कैपुचीनो जैसे अन्य स्वाद भी मिलाए गए हैं।

 खुले में धूम्रपान का भी चालान

फ्लाइंग स्क्वायड टीम ने सनवारा में भी खुले में धूम्रपान कर रहे लोगों के चालान किए हैं। इस दौरान 1000 रुपये जुर्माना भी वसूला गया है। टीम की ओर से लोगों को खुले में धूम्रपान करने के लिए मना भी किया है। साथ ही लोगों को बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान करना पूरी तरह से बैन है।

कोटी के एक रेस्तरां में पर्यटकों को हुक्के में तंबाकू परोसने की शिकायत मिली थी। इसके कई वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे थे। इसके बाद टीम ने कार्रवाई की थी। मौके पर पाया कि वहां पर कई पर्यटक हुक्का पी रहे थे। जब जांच की तो हुक्के में तंबाकू (शीशा) मिला। साथ ही काफी मात्रा में खुली सिगरेट भी बरामद की गई। मामले को कोर्ट में भेजा जाएगा। - प्रदीप ठाकुर मिशन डायरेक्टर, शिमला।




Comments