हिमाचल प्रदेश : - राजभवन से जुड़े सरकारी दस्तावेजों और नामपट्टों का नाम बदलने का प्रक्रिया शुरू हो गया है।
हिमाचल प्रदेश का राजभवन अब लोकभवन कहलाएगा। अधिसूचना के अनुसार, राजभवन नाम अब सभी आधिकारिक पत्राचार, दस्तावेज, भवन संकेतक, वेबसाइट और अन्य रिकॉर्ड में प्रयोग किया जाएगा।
हिमाचल प्रदेश में राज्यपाल की मंजूरी मिलने के बाद राजभवन का नाम औपचारिक रूप से बदलकर लोकभवन कर दिया गया है। इस संबंध में मंगलवार को अधिसूचना जारी की गई। अधिसूचना के अनुसार अब सभी आधिकारिक पत्राचार, दस्तावेज, भवन संकेतक, वेबसाइट और अन्य रिकॉर्ड में राजभवन की जगह लोकभवन नाम का प्रयोग किया जाएगा। राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल की मंजूरी के बाद परिवर्तन की औपचारिक प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। विभाग संबंधित रिकॉर्ड अपडेट कर रहे हैं, जबकि भवन के नामपट्ट और अन्य प्रतीकों में भी बदलाव किया जा रहा है। केंद्र सरकार ने बीते दिनों सभी राज्यों में राजभवन नाम बदलकर लोकभवन करने का फैसला किया था। इसी कड़ी में हिमाचल में नाम बदलने की अधिसूचना जारी हुई है।
Comments