कांगड़ा वैली कार्निवल : - धर्मशाला में हर साल उत्सव, सरकार कांगड़ा कार्निवल को मुहर देगी; इस दिन होगा आगाज
हिमाचल प्रदेश सरकार ने कांगड़ा वैली कार्निवल को सरकारी दर्जा दिया है। अब हर साल 24 से 31 दिसंबर तक पुलिस मैदान धर्मशाला में यह उत्सव मनाया जाएगा।
कांगड़ा जिले में पर्यटन को नई ऊंचाइयां देने के लिए प्रदेश सरकार ने कांगड़ा वैली कार्निवल को आधिकारिक रूप से सरकारी दर्जा दे दिया है। मंगलवार को सरकार ने इसकी अधिसूचना जारी कर दी। अब यह उत्सव हर साल एक निश्चित तिथि यानी 24 से 31 दिसंबर तक पुलिस मैदान धर्मशाला में होगा। इस बार 24 दिसंबर से उत्सव का आगाज होगा।
पहले इस कार्निवल का आयोजन जिला प्रशासन अपने स्तर पर करता था, जिससे अक्सर बजट की किल्लत रहती थी। आयोजन की तारीखें भी (सितंबर से नवंबर के बीच) बदलती रहती थीं। सरकारी दर्जा मिलने से अब आयोजन के लिए बजट की कोई कमी नहीं होगी। यह कार्निवल अब प्रदेश सरकार के वार्षिक कैलेंडर का स्थायी हिस्सा बन गया है। कांगड़ा को पर्यटन राजधानी बनाने की दिशा में यह एक मील का पत्थर साबित होगा।
उपायुक्त कांगड़ा हेमराज बैरवा ने बताया कि सरकारी अधिसूचना जारी हो चुकी है। चूंकि आयोजन 24 से 31 दिसंबर तक होगा, इसलिए क्रिसमस और नववर्ष पर आने वाले पर्यटकों के लिए यह एक बड़ा आकर्षण होगा। इससे स्थानीय पर्यटन कारोबार और व्यापार को बड़ा बूस्ट मिलने की उम्मीद है।
एडीएम संभाल रही हैं कमान
कार्निवल के आयोजन की जिम्मेदारी उपायुक्त ने एडीएम कांगड़ा शिल्पी बेक्टा को सौंपी है। पिछले एक महीने से तैयारियां जोरों पर हैं। एडीएम ही मेले की भव्यता से लेकर सांस्कृतिक संध्याओं में कलाकारों के चयन तक का पूरा जिम्मा संभाल रही हैं। एडीएम शिल्पी बेक्टा ने अधिसूचना जारी होने पर खुशी जताते हुए इसे पूरे जिले के लिए गर्व का विषय बताया है।
हॉट एयर बैलून और ड्रोन शो का रोमांच
इस बार कांगड़ा कार्निवल पर्यटकों के लिए बेहद खास होने वाला है। जिला पर्यटन विभाग और प्रशासन हॉट एयर बैलून की सवारी शुरू करने की योजना पर गंभीरता से विचार कर रहे हैं, ताकि पर्यटक आसमान से धौलाधार की वादियों का दीदार कर सकें। कार्निवल में ड्रोन शो, फैशन शो, सांस्कृतिक कार्यक्रम, मैराथन और खेल जैसी गतिविधियां होंगी। इसके साथ ही स्थानीय कला को बढ़ावा देने के लिए मिलेट फेस्टिवल और क्राफ्ट बाजार भी सजेगा। जिला पर्यटन अधिकारी विनय धीमान ने बताया कि कांगड़ा वैली कार्निवल के दौरान हॉट एयर बैलून के संचालन को लेकर प्रपोजल तैयार की गई है। इसकी संभावनाओं पर कमेटी कार्य कर रही है।
Comments