हिमाचल प्रदेश : - एचपीसीए को 20 को नया अध्यक्ष मिलेगा, 19 को नामांकन प्रक्रिया शुरू होगी

20 दिसंबर को एचपीसीए को अधिकारिक तौर पर नया अध्यक्ष मिलेगा। एचपीसीए की कार्यकारिणी का तीन साल का कार्यकाल 30 अक्तूबर को पूरा हो गया था, लेकिन धर्मशाला में भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच के कारण चुनाव नहीं करवाया जा सका 

हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन को 20 दिसंबर को अधिकारिक तौर पर नया अध्यक्ष मिल जाएगा। इसके लिए एसोसिएशन की ओर 20 दिसंबर को एचपीसीए की नई कार्यकारिणी का चुनाव करवाया जाएगा। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के पदों के चुनाव होगा।

जानकारी के अनुसार 30 अक्तूबर को एचपीसीए की कार्यकारिणी का तीन साल का कार्यकाल पूरा हो गया था, लेकिन धर्मशाला में भारत-दक्षिण अफ्रीका टी-20 मैच के कारण उस समय चुनाव नहीं करवाए जा सके। अब जबकि मैच का आयोजन हो चुका है, तो प्रक्रिया शुरू कर दी है। चुनाव से एक दिन पहले 19 दिसंबर को पांच पदों के लिए नामांकन भरे जाएंगे। अगर किसी पद के लिए एक नामांकन प्राप्त होता तो उम्मीदवार को विजय घोषित कर दिया जाएगा। मौजूदा कार्यकारिणी में कई दिनों से अध्यक्ष पद खाली चल रहा है।

वहीं, इस बार तीन से चार नए चेहरों को कार्यकारिणी में जगह मिल सकती है। वर्तमान कार्यकारिणी में दो सदस्यों सदस्य ऐसे हैं, जिन्हें कार्यकारिणी में विभिन्न पदों पर छह साल हो गए हैं। दो सदस्यों को अभी तीन साल ही हुए हैं। लोढा समिति के तहत एक सदस्य कार्यकारिणी में छह साल तक रह सकता है। इसके बाद उन्हें कूलिंग पीरियड में जाना पड़ता है, ऐसे में इस बार दो सदस्यों को कार्यकारिणी में दोबारा मौका मिल सकता है।

एचपीसीए के सचिव अवनीश परमार ने कहा कि 20 दिसंबर को कार्यकारिणी का चुनाव करवाया जाएगा। इसके लिए 19 को नामांकन होगा। अगर एक पद पर एक से अधिक नामांकन आते हैं तो 20 को मतदान होगा। कार्यकारिणी के पांच पदों अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष और संयुक्त सचिव के चुनाव होगा। इसके अलावा अप्रैक्स काउंसिल के तीन सदस्यों को भी चुनाव होगा।

Comments