हिमाचल प्रदेश : - भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने कहा कि चिट्टा तस्करी करने वालों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए।

ड्रग टेस्ट में चिट्टे के साथ पकड़ा गया विधायक इंद्रदत्त लखनपाल का रिश्तेदार आरोपी आकाश शर्मा चिट्टे का आदी निकला। भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने मामले पर कहा कि चिट्टा तस्करी करने वाले को कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, चाहे वह रिश्तेदार हो या उनका बेटा हो।

बड़सर थाना के तहत समलेहड़ा जंगल में चिट्टे के साथ पकड़ा गया विधायक इंद्रदत्त लखनपाल का रिश्तेदार आरोपी आकाश शर्मा ड्रग टेस्ट में चिट्टे का आदी पाया गया है। इसके साथ ही गलोड़ में पकड़ा अन्य आरोपी शुभम शर्मा भी चिट्टे का आदी निकला है। वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद विधायक इंद्रदत्त लखनपाल ने एसपी हमीरपुर बलवीर ठाकुर पर आरोपी से उनके संबंधों को सार्वजनिक करने को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। उन्होंने एसपी को अपने ही विभाग की कार्यप्रणाली, जांच की निष्पक्षता और कार्रवाई की गति पर आत्ममंथन करने की नसीहत दी है।

बुधवार को आकाश शर्मा और शुभम शर्मा को अलग-अलग मामलों में चिट्टे के साथ पकड़ा गया था। आकाश शर्मा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल के साले का बेटा है। मामले में वीरवार को दोनों आरोपियों के कॉल डिटेल रिपोर्ट और अन्य संपर्कों को पुलिस खंगाल रही है। पुलिस की ओर से आरोपी के फोन की जांच की गई है। दोनों के खिलाफ पहले से कोई केस दर्ज नहीं है। दोनों से कम मात्रा में चिट्टा बरामद हुआ है, जो कि व्यावसायिक श्रेणी में नहीं आता। ऐसे में आरोपियों को नियमों के तहत नोटिस देकर रिहा कर दिया गया है। आरोपी आकाश से पुलिस ने वेइंग मशीन बरामद की है। ऐसे में पुलिस तस्करी की आशंका पर भी जांच कर रही है। दोनों के बैंक खातों को भी खंगाला जा रहा है। वहीं, इस मामले में सोशल मीडिया में बयान दिया गया है कि वह नशा करता है, हालांकि उन्हें चिट्टा बरामदगी के आरोपों को नकारा है।

राजनीतिक क्षेत्र में सक्रिय घरों तक पहुंची चिट्टे की आंच : एसपी

पुलिस अधीक्षक हमीरपुर बलवीर ठाकुर ने कहा कि इन दोनों आरोपियों से दो ग्राम से अधिक चिट्टा मिला है। चिट्टे का नशा बेहद विकराल समस्या बन रहा है। कोई घर कोई कस्बा इस नशे से अछूता नहीं रहा है। यहां तक कि राजनीति में लंबे समय से सक्रिय लोगों के घरों तक नशे की आंच पहुंच चुकी है। एक आरोपी बड़सर के मौजूदा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल का करीबी रिश्तेदार है। आम जनमानस के साथ हर व्यक्ति इस नशा रूपी बीमारी से त्रस्त है। ऐसे में पुलिस जनता से सहयोग की अपील कर रही है कि नशे की चेन को तोड़ने में सहयोग करें। उन्होंने कहा कि पुलिस निष्पक्षता के साथ कार्रवाई कर रही है। इस मामले में तथ्यों के साथ कार्रवाई की गई है।

एसपी का आरोपी से संबंधों को उछालना दुर्भाग्यपूर्ण : लखनपाल

भाजपा विधायक इंद्रदत्त लखनपाल का कहना है कि चिट्टा तस्करी के कृत्य में शामिल व्यक्ति चाहे रिश्तेदार हो या स्वयं उनका बेटा ही क्यों न हो, उसे कानून के तहत कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। उन्होंने सवाल उठाया कि जब आरोपी को चिट्टे के साथ पकड़ा गया, तो उसे इतनी जल्दी क्यों छोड़ा गया। कोई भी माता-पिता, अधिकारी या जनप्रतिनिधि यह नहीं चाहता कि उसका बच्चा नशे की गिरफ्त में आए, लेकिन यदि कोई व्यक्ति इस अपराध में संलिप्त पाया जाता है, तो रिश्तों या नामों को उछालने के बजाय सीधे और सख्ती से आरोपी पर कार्रवाई होनी चाहिए। एसपी हमीरपुर की भूमिका पर भी गंभीर सवाल उठाते हुए उन्होंने कहा कि प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आरोपी युवक से उनके कथित संबंधों को उछालना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। जिला पुलिस के मुखिया होने के नाते एसपी को दूसरों पर आरोप लगाने से पहले अपने ही विभाग की कार्यप्रणाली, जांच की निष्पक्षता और कार्रवाई की गति पर आत्ममंथन करना चाहिए।

Comments