हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में एक पिता पर अपनी ही नाबालिग बेटी से बलात्कार का आरोप लगा है। वहीं, पुलिस ने पोक्सो अधिनियम और भारतीय दंड संहिता की कई धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है।
रामपुर थाना क्षेत्र में रिश्तों को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है। एक पिता पर अपनी ही नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगा है। यह आरोप बेटी की मां ने लगाया है। मामले की शिकायत रामपुर थाना में दर्ज कराई है। शिकायत में महिला ने बताया है कि साल 2017 से साल 2020 के बीच घर में उसकी नाबालिग बेटी का उसके ही पिता ने लगातार यौन शोषण और मानसिक उत्पीड़न किया। साथ ही उसे जान से मारने की धमकी भी दी। अब पति के खिलाफ शिकायत देने की हिम्मत जुटाई है। पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की विभिन्न धाराओं और पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मामले की जांच रामपुर थाना प्रभारी कर रहे हैं। एसएसपी संजीव गांधी ने बताया कि मामले की जांच जारी है।
Comments