हिमाचल प्रदेश : - कार्मिक विभाग की सूची बनाने में जुटा हुआ है, तीन साल का कार्यकाल पूरा करने वाले अफसरों को तबादले दिए जाएंगे

हिमाचल प्रदेश सरकार तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके अधिकारियों के तबादलों की तैयारी कर रही है। कार्मिक विभाग ने ऐसे अधिकारियों की सूची बनाना शुरू कर दिया है। 

हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल होने जा रहा है। राज्य सरकार तीन साल का कार्यकाल पूरा कर चुके अधिकारियों के तबादलों की तैयारी में जुट गई है। इस प्रस्तावित फेरबदल के तहत कई जिला उपायुक्त, पुलिस अधीक्षक, विभागाध्यक्ष और विभिन्न सरकारी उपक्रमों के प्रबंध निदेशक बदले जा सकते हैं। कार्मिक विभाग ने ऐसे अधिकारियों की सूची तैयार करनी शुरू कर दी है, जिन्होंने मौजूदा तैनाती में निर्धारित कार्यकाल पूरा कर लिया है। इस प्रक्रिया को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से भी लगातार विचार-विमर्श किया जा रहा है, जिससे प्रशासनिक संतुलन और कार्यकुशलता को ध्यान में रखते हुए निर्णय लिया जा सके।

प्रशासनिक फेरबदल दिसंबर के अंत तक या जनवरी के पहले सप्ताह में किया जा सकता है। नए साल की शुरुआत के साथ ही सरकार प्रशासनिक मशीनरी को और अधिक सक्रिय व प्रभावी बनाने के उद्देश्य से यह कदम उठाने जा रही है। प्रशासनिक हलकों में चर्चा है कि कुछ संवेदनशील और महत्वपूर्ण जिलों में नए उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक लगाए जा सकते हैं, जिससे विकास कार्यों के साथ-साथ कानून-व्यवस्था को और मजबूत किया जा सके। कई विभागों में लंबे समय से जमे अधिकारियों को भी इधर-उधर किया जा सकता है। कार्मिक विभाग के अधिकारी सूची को अंतिम रूप देने में जुटे हैं और मुख्यमंत्री की स्वीकृति के बाद किसी भी समय तबादला आदेश जारी किए जा सकते हैं। ऐसे में आने वाले दिनों में प्रदेश की प्रशासनिक तस्वीर बदलती नजर आ सकती है।

Comments