हिमाचल प्रदेश : - आज से 28 फरवरी तक कालका-शिमला ट्रैक पर हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलेगी, पर्यटकों को राहत मिलेगी
पर्यटकों को विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल लाइन पर हॉलीडे स्पेशल चलना अच्छा लगेगा। 28 फरवरी तक इस खास ट्रेन चलेगी।
विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल लाइन पर नववर्ष और छुट्टियों को लेकर ट्रेनों में बढ़ती बुकिंग को देखते हुए बोर्ड ने हॉलीडे स्पेशल चलाने का फैसला लिया है। यह स्पेशल ट्रेन रविवार को कालका से शिमला व शिमला से कालका के बीच चलेगी। ट्रेन को 28 फरवरी तक चलाया जाएगा। इससे पर्यटकों को सीधे तौर पर फायदा मिलेगा।
इस स्पेशल ट्रेन में ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा भी रेलवे बोर्ड की ओर से दी गई है। हालांकि, इस बार ट्रेन में जनरल टिकट नहीं मिलेगी। हॉलीडे स्पेशल 04503 ट्रेन दोपहर 12:30 बजे कालका से शिमला की ओर रवाना होगी। ट्रेन के धर्मपुर, बडोग, सोलन और कंडाघाट स्टॉपेज दिए गए हैं। इसके अलावा कालका से शिमला की ओर जाते हुए कनोह, शोघी और समरहिल में ट्रेन की क्रॉसिंग के लिए 10-10 मिनट ट्रेन को रोका जाएगा।
वहीं, हॉलीडे स्पेशल 04504 ट्रेन रात 8:20 बजे शिमला से कालका की ओर आएगी। यह ट्रेन कंडाघाट में नहीं रुकेगी। बाकी के स्टॉपेज रहेंगे। ये ट्रेन रात करीब 1:10 बजे कालका रेलवे स्टेशन पहुंचेगी। रेलवे बोर्ड की ओर से इसकी अधिसूचना जारी कर दी है और स्टेशनों को भी ट्रेन संचालन के बारे में बता दिया है।
गौर रहे कि आगामी दिनों में नववर्ष और जनवरी में छुट्टियों पर प्रदेश में पर्यटकों की संख्या बढ़ जाएगी। अभी से 10 जनवरी तक चलने वाली ट्रेनें पूरी तरह से पैक हैं। बुकिंग की लंबी वेटिंग भी चल रही है। इन पर्यटकों को रविवार से राहत मिल जाएगी।
ट्रेन के चलने से अब कालका से शिमला के बीच छह ट्रेनें हो जाएगी जो रोजाना अप-डाउन चलती हैं। इसी के साथ एक पेसेंजर ट्रेन भी एक दिन अप और दूसरे दिन डाउन की ओर चलाई जा रही है। हॉलीडे स्पेशल में ईवी कोच का िकराया 950, फर्स्ट क्लास का 795 और सेकेंड का 80 रुपये तय किया गया है। रविवार को ऑफलाइन टिकट मिलेंगे। उसके बाद आॅनलाइन बुकिंग हो सकेगी।
कालका-शिमला रेल सेक्शन पर लगातार बुकिंग की संख्या बढ़ रही है। इसे देखते हुए हॉलीडे स्पेशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ये ट्रेन 28 फरवरी तक चलेगी। स्पेशल ट्रेन के चलने से यात्रियों खासकर सैलानियों को फायदा मिलेगा। - विनोद भाटिया वरिष्ठ मंडल वाणिज्यक प्रबंधक, अंबाला
दो टन वजन के साथ 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार में दौड़ा पैनोरमिक विस्ताडोम
विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल लाइन पर पैनोरमिक विस्ताडोम कोच में करीब दो टन वजन भरकर ट्रेन को 25 किमी प्रति घंटे की स्पीड में भी आसानी से चलाया जा सकेगा। इससे पहले 22 की स्पीड में ट्रायल हुआ था, लेकिन अब 22 से 25 किमी प्रति घंटे तक कालका से धर्मपुर तक किया ट्रायल सफल हो गया है। 28 दिसंबर को फाइनल ट्रायल किया जाना है।
फाइनल ट्रायल में न केवल स्पीड जांची जाएगी, बल्कि भार क्षमता, एसी, जनरेटर को भी जांचा जाएगा। इसी के साथ चढ़ाई में आने वाली दिक्कतों का भी टीम पता लगाएगी। अगर कोई दिक्कत आएगी तो इसकी भी रिपोर्ट बोर्ड तैयार करेगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए पैनोरमिक विस्ताडोम चलाने से पहले सभी प्रकार की व्यवस्थाओं की जांच की जा रही है। शुक्रवार को पैनोरमिक विस्ताडोम कोच में अतिरिक्त 1.16 टन अतिरिक्त लोड डालकर 22 की स्पीड में कालका से धर्मपुर तक ट्रेन को चलाया था। इससे पहले खाली बोगियों में 28 की स्पीड में पहली बार 48 डिग्री के कर्व पर पैनोरमिक विस्ताडोम को दौड़ाकर ट्रायल किया था। शनिवार को विस्ताडोम कोच कालका से सुबह 10:02 बजे चला और धर्मपुर 11:34 बजे पहुंचा।
Comments