हिमाचल प्रदेश : - आईजीएमसी में मरीज से मारपीट मामले में पुलिस आज वीडियो कब्जे में लेगी; कोई सीसीटीवी फुटेज नहीं मिला
शिमला में एक मरीज से मारपीट के मामले में पुलिस वीडियो को अपने कब्जे में लेगी। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति बुधवार को शिमला में नहीं था, इसलिए वीडियो नहीं लिया जा सका।
आईजीएमसी शिमला में मरीज के साथ हुई मारपीट के मामले में पुलिस वीरवार को वीडियो अपने कब्जे में लेगी। वीडियो बनाने वाले व्यक्ति के शिमला में नहीं होने के कारण बुधवार को वीडियो नहीं लिया जा सका है। वीरवार को व्यक्ति के शिमला पहुंचने पर उसे तफ्तीश में शामिल कर वीडियो कब्जे में लिया जाएगा। पुलिस आरोपी डॉक्टर, उसके साथी डॉक्टर समेत मौके पर मौजूद तीमारदारों के भी जल्द बयान दर्ज करेगी। पुलिस की प्रारंभिक जांच में पल्मोनरी विभाग में कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला है। अगर वार्ड में सीसीटीवी कैमरे होते तो मामले में अहम खुलासे हो सकते थे।
मामला सोमवार दोपहर 12:00 बजे का है जब अर्जुन का ब्रोंकोस्कॉपी टेस्ट किया गया। इसके बाद पल्मोनरी मेडिसीन विभाग के वार्ड में खाली बेड पर लेट गया। इसी दौरान डॉक्टर मौके पर पहुंचा और उसने मरीज से एक्सरे समेत अन्य दस्तावेज मांगे। इसी दौरान दोनों पक्षों में किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई और मामला मारपीट तक जा पहुंचा। इसी दौरान एक तीमारदार ने इस घटनाक्रम का वीडियो बना दिया। लक्कड़ बाजार पुलिस ने मरीज की ओर से शिकायत मिलने के बाद दोनों पक्षों के बयान दर्ज किए और देर रात को इस संबंध में केस दर्ज किया गया। वहीं डॉक्टर ने भी मरीज पर बदसलूकी, धमकाने और हमला करने के आरोप लगाए हैं। इस मामले में पुलिस ने रपट डाली है।
Comments