हिमाचल प्रदेश : - सेल खरीद के नाम पर 44.53 लाख रुपये की आढ़ती से धोखाधड़ी, मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू की
हिमाचल प्रदेश में एक आढ़ती से 44.53 लाख रुपये की धोखाधड़ी हुई है। वहीं, आरोपी लदानी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू हो गई है।
सेब खरीद के नाम पर आढ़ती के साथ 44.53 लाख रुपये की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ ढली पुलिस स्टेशन में केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। आरोपी लदानी पश्चिम बंगाल का रहने वाला है। पुलिस के पास विकास शर्मा मैसर्ज विकास फ्रूट कंपनी, दुकान नंबर 4, एपीएमसी सब्जी मंडी ढली शिमला ने शिकायत दर्ज करवाई।
उन्होंने बताया कि वर्ष 2024 में सेब के सीजन के दौरान पवन कुमार उर्फ पबन कुमार उर्फ मिथुन निवासी गांव घुघुरमल पोस्ट ऑफिस हटखोला शाहपुर नॉर्थ दीनाजपुर पश्चिम बंगाल सेक्टर-1 न्यू शिमला में रहता था। आरोपी पवन ने उनकी दुकान से सेब सीजन के दौरान 1,18,25,310 रुपये के सेब खरीदे। आरोपी ने उन्हें 73,71,316 रुपये का भुगतान किया गया। यह भुगतान पंजाब नेशनल बैंक की शाखा संजौली में उनकी फर्म के नाम पर खोले बैंक खाते में किया गया लेकिन बकाया राशि 44,53,994 का भुगतान अभी तक नहीं किया है। इस वजह से उन्हें लाखों रुपये का नुकसान उठाना पड़ा है। पुलिस ने शिकायत के आधार पर लदानी के खिलाफ धोखाधड़ी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। वहीं एसएसपी संजीव कुमार गांधी ने कहा कि मामले की छानबीन शुरू करवा दी है।
बागवानों से हो चुकी है करोड़ों की धोखाधड़ी
प्रदेश सरकार और पुलिस विभाग के लाख दावों के बावजूद हर साल सेब सीजन में बागवानों तथा आढ़तियों के साथ सेब खरीद के नाम पर करोड़ों रुपये की धोखाधड़ी होती है। ज्यादातर मामलों में दूसरे राज्यों के लदानी ही सेब खरीदने के बाद बिना अदायगी के भाग जाते हैं। इससे पहले नवंबर माह में रोहडू़ पुलिस स्टेशन में आढ़तियों ने 60 लाख रुपये का भुगतान न होने की शिकायत दर्ज करवाई थी। यह सेब सेब महाराष्ट्र भेजा था लेकिन इसकी पेमेंट आढ़तियों को नहीं मिली।
इसी तरह से शिलारू फल मंडी में आढ़ती का काम करने वाले लोगों के साथ 3.40 करोड़ रुपये की बड़ी धोखाधड़ी का मामला आ चुका है। इसमें बंगलुरू के लदानी पर करोड़ों का सेब लेकर पेमेंट नहीं देने के आरोप लगे हैं। शिलारू फल मंडी में आढ़तियों ने एक और मामले में 1.70 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत पुलिस स्टेशन में दर्ज करवाई है। इसके अलावा कई और मामले भी जिले के अलग-अलग थानों में दर्ज किए हैं, जिसमें बागवानों और आढ़तियों के साथ लाखों-करोड़ों की धोखाधड़ी हुई है।
Comments