हिमाचल प्रदेश : - राष्ट्रीय एडवेंचर कोर्स में भाग लेने वाले प्रतिभागियों ने रिवर क्रॉसिंग तकनीक का उपयोग करके फंसे लोगों को बचाने का अभ्यास किया
केरल, तेलगांना, पंजाब और चंडीगढ़ के भागीदारों ने मंगलवार को पिरड़ी राफ्टिंग केंद्र में आपदा प्रबंधन और रेस्क्यू तकनीक का प्रशिक्षण लिया।
पिरड़ी राफ्टिंग केंद्र में चल रहे राष्ट्रीय एडवेंचर कोर्स के तीसरे दिन मंगलवार को आपदा प्रबंधन एवं रेस्क्यू तकनीक का प्रशिक्षण दिया। शिविर में केरल, तेलगांना, पंजाब और चंडीगढ़ के प्रतिभागी भाग ले रहे हैं। केंद्र के प्रभारी गिरमन सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय सेवा योजना के 35 स्वयंसेवियों को आपदा के दौरान फंसे लोगों को निकालने के लिए रिवर क्रॉसिंग तकनीक का प्रशिक्षण दिया गया। विद्यार्थियों ने रस्सी के सहारे आपदा में तुरंत प्रभाव से कैसे लोगों को निकाला जाए, इसके बारे में सीखा। वहीं स्वयंसेवियों केे साथ आई महिला प्राध्यापकों को भी रिवर क्रॉसिंग तकनीक के सहारे नदी पार करना सिखाया गया।
Comments