हिमाचल प्रदेश : - RTO ने अपनी ही स्कूटी और सरकारी वाहन का चालान किया, चर्चा में आईं लेडी सिंघम के नाम से मशहूर सोना चंदेल
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी सोना चंदेल चर्चा में हैं। कारण कुछ ऐसा है। उसने अपने ही सरकारी वाहन का चालान कर दिया। यही नहीं, घर के लोगों को भी नहीं छोड़ा। ईमानदारी से उन्होंने चालान काटा और अपनी जेब से भरा भी।
परिवहन विभाग की आरटीओ सोना चंदेल इन दिनों लेडी सिंघम के नाम से खूब चर्चा में हैं। इसके पीछे उनके द्वारा किए गए दो चालान हैं। एक चालान उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी का कर दिया, जबकि एक चालान अपने ही परिवार के एक सदस्य का किया है।
परिवार के सदस्य का भी किया चालान
प्राप्त जानकारी के अनुसार उन्हें जुलाई 2025 में विभाग की ओर से बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के वाहनों के चालान करने व लोगों को जागरूक करने के निर्देश हुए। इसके बाद उन्होंने आईटीआई नाहन के समीप नाका लगाया। नाके के दौरान जो वाहन बिना हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट के पाए गए उनके टीम चालान कर रही थी। तभी उनके एक परिवार के सदस्य भी स्कूटी लेकर आए। उस पर भी हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगी थी। उन्होंने बिना किसी सोच विचार ओर देरी के स्कूटी का भी चालान कर दिया। हालांकि इसके पैसे बाद में अपनी ही जेब से भरे।
अपनी ही सरकारी गाड़ी का भी किया चालान
वहीं, दिसंबर महीने में आरटीओ कालाअंब क्षेत्र में वाहनों जांच कर रही थी। इस दौरान उन्होंने कर्मचारियों से वाहनों के दस्तावेज पूरे होने को लेकर बात की, तो किसी ने कह दिया कि आपके सरकारी वाहन के प्रदूषण प्रमाणपत्र की वैद्यता समाप्त हो चुकी है। ऐसे में उन्होंने अपने ही वाहन का चालान कर दिया। इससे पहले भी यह अधिकारी अपने दबंग फैसलों व कार्रवाई के लिए चर्चा में रह चुकी है। देर रात व सुबह जल्दी यह अधिकारी सड़कों पर बिना किसी खौफ के कार्रवाई के लिए उतर जाती है। हाल ही में ओवरलोड ट्रालों पर जमकर कार्रवाई की गई है। कई ट्रालों को अवैध नंबर प्लेट के साथ पकड़ा गया है। इसको लेकर पुलिस में भी मामला दर्ज हुआ है।
वहीं, बिना फिटनेस के सड़कों पर दौड़ रही निजी स्कूल बसों को भी पकड़कर जब्त करने के कई मामले बीते वर्ष इस अधिकारी के सामने आ चुके हैं।
Comments