हिमाचल प्रदेश : - मुसलमान व्यापारियों से जबरन जय श्रीराम कहने की कोशिश का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
हिमाचल प्रदेश में मुस्लिम रेहड़ी फहड़ी विक्रेता को जबरन जय श्री राम बुलवाने का मामला सामने आया है। युवक वीडियो में कारोबारियों को धमकियां भी दे रहा है। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
ठियोग बाजार में एक युवक की ओर से दूसरे समुदाय के व्यापारियों को जय श्रीराम बोलने के लिए बाध्य करने का वीडियो वायरल हुआ है। युवक वीडियो में कारोबारियों को धमकियां भी दे रहा है। वीडियो में युवक जिन दो व्यापारियों को यह युवक जय श्रीराम कहने को बोलता है, वह उसे नजरअंदाज करने दुकान के अंदर चले जाते हैं। सोशल मीडिया पर लोग इस वीडियो के विरोध में कमेंट कर रहे हैं। बताया जा रहा कि जय श्रीराम बोलने को बाध्य करने वाला युवक राहुल शर्मा सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भी है। वहीं, आरोपी को ठियोग पुलिस तलब किया गया था। जिसके बाद वीडियो को डिलीट करवा दिया गया है और आरोपी युवक ने माफीनामा भी दे दिया है।
क्या कहता है भारत का कानून?
मुस्लिमों या किसी भी व्यक्ति को 'जय श्री राम' बोलने के लिए बाध्य नहीं किया जा सकता है। भारतीय कानून इस तरह की जबरदस्ती को असंवैधानिक और अपराध मानता है, क्योंकि यह धार्मिक स्वतंत्रता और व्यक्तिगत अधिकारों का उल्लंघन करता है।
Comments