बॉलीवुड अभिनेत्री सनी देओल ने बॉर्डर-2 की सफलता का जश्न मनाया, फिल्म के डायलॉग भी बोले

सनी देओल ने हिमाचल प्रदेश की पर्यटन नगरी मनाली में फिल्म बॉर्डर-2 की सफलता का जश्न मनाया। इस दौरान उन्होंने फिल्म का मशहूर डायलॉग भी दोहराया..।उसने खुद ही उत्तर देते हुए कहा कि आवाज आपके दिलों तक पहुंची है।

बॉलीवुड स्टार सनी देओल ने अपनी फिल्म बॉर्डर-2 की सफलता का जश्न मनाली में मनाया। उनका जश्न मनाने का अंदाज इस बार कुछ अलग और खास नजर आया। बर्फ से लकदक सेब के बगीचे में चारपाई पर बैठकर सनी देओल गुनगुनी धूप का आनंद लेते दिखे। मुस्कुराते हुए उन्होंने दर्शकों का आभार जताया और कहा कि लोगों को बॉर्डर-2 फिल्म बेहद पसंद आ रही है।

इस दौरान उन्होंने फिल्म का चर्चित डायलॉग भी दोहराया...आवाज़ कहां तक गई, और फिर खुद ही जवाब देते हुए कहा आपके दिलों तक पहुंची है। सनी देयोल बुधवार को चंडीगढ से सड़क रास्ते से मनाली पहुंचे। आने वाले कुछ दिनों तक वे मनाली में ही सुकून के लम्हें गुजारेंगे। गौरतलब है कि सनी देओल पिछले करीब दो दशकों से मनाली के सरसेई गांव में लीज पर लिए गए एक कॉटेज में रह रहे हैं। वह साल में अधिकतर समय यहीं बिताते हैं।

मनाली से उनका भावनात्मक लगाव भी रहा है। उनके पिता धर्मेंद्र अपने जीवन के अंतिम समय से करीब दो वर्ष पहले सनी देओल के साथ मनाली में लगभग छह महीने तक रहे थे। किसी फिल्म की शूटिंग या मुहूर्त के दौरान ही सनी देओल मनाली से मुंबई या अन्य लोकेशन के लिए रवाना होते हैं। बॉर्डर-2 के मुहूर्त के दिन भी वे मनाली से सीधे राजस्थान के लिए रवाना हुए थे, जिसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर साझा किया था। कुल्लू पुलिस प्रशासन के अनुसार उनकी सुरक्षा के लिए स्थानीय पुलिस बल भी तैनात किया गया है।

Comments