हिमाचल प्रदेश : - स्कूल शिक्षा बोर्ड ने विशेष अंक सुधार परीक्षा के परिणामों को जारी किया, जिसमें इतने विद्यार्थियों ने भाग लिया था

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सितंबर 2025 में राज्य मुक्त विद्यालयों में 10वीं और 12वीं कक्षा की विशेष अंक सुधार परीक्षाओं का परिणाम जारी किया है।

हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने सितंबर में आयोजित हुई विशेष अंक सुधार परीक्षा का परिणाम आठ जनवरी को घोषित किया। इस दौरान 10वीं कक्षा से 1674, जबकि 12वीं कक्षा से 740 विद्यार्थी परीक्षा में बैठे थे।

शिक्षा बोर्ड के सचिव डॉ. मेजर विशाल शर्मा ने बताया कि सितंबर में एसओएस के तहत परीक्षा आयोजित की गई। इस विशेष अंक सुधार परीक्षा में 10वीं कक्षा का परिणाम 77.84 फीसदी रहा है। इस दौरान 1303 विद्यार्थियों का परिणाम पीआरसी, 78 का पीआरएस, 194 का आरएलई और 99 विद्यार्थियों का परिणाम आरएलडी रहा है। 12वीं कक्षा में 660 विद्यार्थियों का परिणाम पीआरसी, 47 का पीआरएस, 16 आरएलई और 17 अभ्यर्थियों का परिणाम आरएलडी घोषित किया है, जबकि कक्षा का कुल परिणाम 89.19 फीसदी रहा है।

उन्होंने कहा कि जो विद्यार्थी री चेकिंग के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे एसओएस अध्ययन केंद्रों के माध्यम से 23 जनवरी तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इस दौरान उन्हें 800 रुपये प्रति विषय फीस अदा करनी होगी। जिन अभ्यर्थियों का परिणाम पीआरसी रहा है, वे अभ्यर्थी एचपीएसओएस अध्ययन केंद्रों के माध्यम से रिजल्ट घोषित होने के एक माह के भीतर अपने पुराने सर्टिफिकेटों को जमा करवा दें।

Comments