Himachal Bus Accident : - जयसिंहपुर में स्कूल बस पलटी, 15 बच्चों सहित शिक्षक-कंडक्टर घायल

मंगलवार सुबह जयसिंहपुर में एक सड़क दुर्घटना हुई है। जयसिंहपुर के शिवनगर में निजी स्कूल बस पलट गई है।

हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के जयसिंहपुर में मंगलवार सुबह सड़क हादसा हुआ।  पुलिस थाना लंबागांव के तहत एक निजी स्कूल बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में 15 बच्चों सहित एक शिक्षक और बस कंडक्टर घायल हुए हैं। यह निजी स्कूल बस बच्चों को लेकर कोटलु से पाहड़ा जा रही थी। लाहट गूंगड के पास करीब 8:00 बजे बस का अचानक संतुलन बिगड़ गया। इस हादसे ने सड़क की बदहाली और स्कूल प्रशासन की लापरवाही भी सामने आ रही है।जानकारी के अनुसार पाहड़ा के एक निजी स्कूल की बस बच्चों को लेकर कोटलु से पाहड़ा जा रही थी। इस दौरान लाहट गूंगड के पास करीब 8:00 बजे बस पुलिया के पास पलट गई। घायलों को स्थानीय लोग गाड़ियों में भरकर सीएचसी खैरा ले आए। आपातकालीन ड्यूटी पर तैनात डाॅ. आशिमा ने उपचार शुरू किया, तब तक प्रभारी चिकित्सक डाॅ. साहिल तथा डाॅ. कर्ण भी आ गए और घायलों को प्राथमिक उपचार दिया। प्राथमिक उपचार के बाद मौके पर बुलाई गई तीन एंबुलेंस के माध्यम से सभी घायलों को सिविल अस्पताल रेफर किया गया।

हादसे में कुल 17 लोग घायल हुए हैं, जिसमें 15 बच्चे, 1 अध्यापिका तथा बस का कंडक्टर शामिल है। वहीं सूचना मिलते ही पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची। वहीं जांच में सामने आया है कि बस के फिटनेस और प्रदूषण प्रमाणपत्र दोनों की ही अवधि समाप्त हाे चुकी है। इससे स्कूल प्रशासन की गंभीर लापरवाही उजागर हुई है। इसके अलावा दुर्घटनास्थल पर सड़क बेहद संकरी और जर्जर हालत में है। करीब तीन वर्षों से पुलिया निर्माण और बरसात के कारण सड़क की दशा खराब बनी हुई है। एक हिस्से में कंक्रीट कार्य पूरा हो चुका है, जबकि दूसरा हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त है, जिससे वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं दूसरी ओर बस के चालक ने समय रहते बस को नियंत्रित कर खाई में गिरने से बचा लिया। बस यदि दूसरी ओर गिरती तो हादसा जानलेवा साबित हो सकता था। उधर, थाना प्रभारी लंबागांव कुलदीप कुमार ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि टीम मौके गई तथा हर पहलू से जरूरी जानकारी जुटाई जा रही है।

घायलों की सूची

इस बस हादसे में बस कंडक्टर ईश्वर (72), अध्यापिका वंदना (31) सहित आदित्य(7), अक्षय(13), अन्वी(8), तनीषा(13), कृष्णा(13), सक्षम(13), सिया(15), अर्व(13), जिनिया(15), पायल(15), रुद्रा(4), हर्षिका(5), आदविक(4), आदर्श(15) और रियांश(4) वर्ष शामिल हैं।

Comments