सोलन अग्निकांड : - भवन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज, सर्च ऑपरेशन में मलबे से मिले आठ घरेलू और व्यावसायिक सिलिंडर

प्रारंभिक जांच में, एक दूसरे बाजार में हुए भीषण अग्रिकांड में मलबे के नीचे से आठ घरेलू और व्यावसायिक एलपीजी सिलिंडर मिले हैं। वहीं, भवन मालिक पर मामला दर्ज किया गया है।

अर्की बाजार में हुए भीषण अग्रिकांड में पुलिस ने भवन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। प्रारंभिक जांच में मलबे के नीचे से आठ एलपीजी घरेलू और व्यावसायिक सिलिंडर बरामद हुए हैं। इसमें पाया गया है कि भवन मालिक अपनी दुकान में अवैध सिलिंडर भी रखता था और जिन्हें जरूरतमंदों को बेचता था। पुलिस ने बरामद सभी सिलिंडरों को कब्जे में ले लिया है।एसपी सोलन गौरव सिंह ने बताया कि भीषण अग्निकांड में भवन मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

दूसरे दिन भी विभिन्न टीमों ने सर्च ऑपरेशन जारी रखा। इस दौरान मलबे की खुदाई से आठ सिलिंडर बरामद हुए। इनमें कुछ सिलिडंर फट गए थे, जिनके कुछ हिस्से मिले हैं। आग ज्यादा भड़कने का कारण अवैध रूप से रखे गए सिलिंडर भी माने जा रहे हैं। इनके फटने से भवन तक ढह गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मौके से फॉरेंसिक टीम ने भी कई अहम सबूत मौके से जुटाए हैं।

सूत्रों के अनुसार जिस भवन में यह अग्रिकांड हुआ है। वहां की एक दुकान में गैस सिलिंडर भी बेचे जाते थे। इसके अलावा रसोई ईंधन के रूप में डीजल को भी रखा जाता था। इसके आधार पर भी पुलिस जांच कर रही है। हालांकि, डीजल व कैराेसिन के संबंध में पुलिस के हाथ अभी कोई ठोस सबूत नहीं लगा है। इसके लिए फॉरेंसिक रिपोर्ट का भी इंतजार किया जा रहा है। सर्च और बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ के 10 जवान, एनडीआरएफ के 33 जवान और डॉग स्क्वायड , होमगार्ड के 34 और पुलिस के 35 जवान लगे हुए हैं।

एसपी पहुंचे मौके पर, जांच तेज करने के निर्देश

मंगलवार को एसपी सोलन गौरव सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने इस दौरान डीएसपी दाड़लाघाट नवीन झाल्टा और थाना प्रभारी अर्की से पूरी घटना में अब तक हुई जांच के बारे में जानकारी ली। उन्होंने सख्त निर्देश दिए कि जांच को बिना किसी दबाव के जारी रखें और जल्द इसे पूरा करें। उन्होंने कहा कि दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि वह पल-पल की जानकारी भी उनसे साझा करते रहें।

Comments