कुफरी, जिला शिमला में एक व्यक्ति ने अपने ही साथी को मा-र डाला। दोनों नेपालवासी हैं।
शिमला जिले के कुफरी पीएचसी के पास झगड़े के बाद एक व्यक्ति ने अपने साथी राजकुमार को मौ-त के घाट उतार दिया। घटना देर रात की बताई जा रही है, जब दोनों में किसी बात को लेकर पहले कहासुनी हो गई। इसके बाद मामला मारपीट तक पहुंच गया।
लहूलुहान अवस्था में घायल को आईजीएमसी पहुंचाया गया लेकिन चिकित्सकों ने उसे मृ-त घोषित कर दिया। पुलिस ने इस मामले में ह-त्या का केस दर्ज कर लिया है। मारपीट में आरोपी को भी चोटें आई हैं, जिसका उपचार चल रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए और आरोपी के खिलाफ ह-त्या की धारा तहत केस दर्जकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है।
मृतक राजकुमार निवासी नेपाल कुफरी में किसी ठेकेदार के पास काम करता था और अपने साथी के साथ एक कमरे में रहता था। पुलिस को दी शिकायत में भगत शाही निवासी गांव जुमला हूपला जिला जुमला नेपाल ने बताया कि राजकुमार पीएचसी कुफरी के पास आरोपी भानु भक्त के साथ एक ही कमरे में रहता था। वह भी नेपाल का रहने वाला है और एक स्थानीय ठेकेदार के पास मजदूर के तौर पर काम करता है।
उन्होंने बताया कि 15 जनवरी की रात खाना खाने के बाद राजकुमार और भानु के बीच किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया। शोर और चीखें सुनकर भगत शाही कमरे में पहुंचा तो उसने देखा कि राजकुमार बिस्तर पर पड़ा है और उसके सिर में गंभीर चोटें आईं हैं तथा खून बह रहा है। वहीं भानु भी पास में ही घायल अवस्था में पड़ा था। उन्होंने दोनों को उपचार के लिए आईजीएमसी शिमला पहुंचाया लेकिन डॉक्टरों ने राजकुमार को मृत घोषित कर दिया। इसके बाद मामले की सूचना ढली पुलिस स्टेशन को दी गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएचओ विरोचन नेगी की अगुवाई में पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए। वहीं भानु का मेडिकल चेकअप और उपचार किया जा रहा है। पुलिस अब पता लगा रही है कि दोनों में रात को ऐसा क्या हुआ कि मामला मारपीट तक जा पहुंचा।
कुफरी में झगड़े के दौरान एक ही कमरे में रहने वाले व्यक्ति ने अपने साथी को मौत के घाट उतार दिया है। पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है। मामले के हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है। - संजीव कुमार गांधी, एसएसपी
Comments