हिमाचल प्रदेश में जिला मंडी में एक कार चालक को जानलेवा स्टंट करना भारी पड़ा। कार्रवाई करते हुए पुलिस ने 18,500 रुपये का चालान काटा है।
सोशल मीडिया पर कुछ सेकेंड की लोकप्रियता हासिल करने के लिए किरतपुर-नेरचौक फोरलेन पर सुंदरनगर के हराबाग में एक युवक ने अपनी ही नहीं, बल्कि सड़क पर चल रहे दर्जनों लोगों की जान दांव पर लगा दी। हराबाग क्षेत्र में ऑल्टो कार चालक द्वारा किए गए खतरनाक स्टंट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई और वाहन के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 18,500 रुपये का चालान काटा। ट्रैफिक के बीच सार्वजनिक सड़क पर किए गए इस स्टंट में यातायात नियमों की खुलेआम अनदेखी की गई। वायरल वीडियो में चालक को तेज रफ्तार और स्टंट करते हुए दिख रहा है।
इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो किसी अज्ञात व्यक्ति ने रिकॉर्ड कर सोशल मीडिया पर साझा किया, जो देखते ही देखते वायरल हो गया। वीडियो सामने आने के बाद मामला पुलिस के संज्ञान में आया और तत्काल जांच शुरू की गई। जांच के दौरान मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत वाहन का 18,500 रुपये का चालान किया गया।
एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने बताया कि वायरल वीडियो के आधार पर वाहन चालक की पहचान की जा रही है। नियमों के उल्लंघन व लापरवाही से वाहन चलाने को लेकर आगे भी सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। पुलिस ने युवाओं से अपील की है कि सोशल मीडिया पर लाइक और व्यूज के लिए इस तरह की खतरनाक हरकतों से दूर रहें, क्योंकि एक पल की लापरवाही भी जानलेवा साबित हो सकती है।
Comments