हिमाचल बस हादसा : - सड़क पर जमे पाले पर फिसली और पांच बार गिरी गहरी खाई में; घायल राज ने क्या बताया?

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के हरिपुरधार में एक निजी बस ओवरलोड होकर खाई में गिर गई। हादसे में 14 लोग म-र गए और 52 घायल हुए। पीडित व्यक्ति अस्पताल में भर्ती हैं। शिमला से कुपवी की ओर चलने वाली 37 सीटर बस में 66 लोग सवार थे। बस सड़क पर जमे पाले पर स्किड होकर सौ मीटर नीचे जा गिरी।

बस पाले पर चढ़ते ही फिसल गई। चालक ने बचाव के लिए स्टेयरिंग घुमाया लेकिन बस खाई की ओर उतर गई। इसके बाद बस ने एक के बाद एक पांच बार पलटी खाई। पलटी लगते ही बस में चीख-पुकार मच गई। यह कहना है बस की फ्रंट सीट पर बैठे राज का। राज क्षेत्रीय अस्पताल सोलन में उपचार के लिए भर्ती हैं।

राज ने बताया कि वह शिमला से कुपवी जा रहे थे। हरिपुरधार से करीब 200 मीटर पहले बस अचानक पटल गई। सड़क पर पाला काफी जमा हुआ था। जैसे ही टायर पाले पर चढ़ा तो बस एक ओर मुड़ने लगी। ड्राइवर ने स्टीयरिंग घुमाया लेकिन बस खाई में गिर गई। थोड़ी देर में स्थानीय लोग मौके पर पहुंच गए। करीब 20 मिनट बाद राहत दल भी पहुंचा। 

उन्होंने यात्रियों को बस से निकलना शुरू किया। कुछ ही देर बाद हरिपुरधार क्षेत्र एंबुलेंस के सायरन से गूंजने लगा। जब तक प्रशासन का बचाव दल मौके पर पहुंचा तब तक लोग गंभीर हालत में एक-दूसरे पर गिरे रहे। घायल यात्री बचाव के लिए आवाज लगाते रहे। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। इसके बाद राहत बचाव कार्य में तेजी आई। एक के बाद एक सवारियों को हरिपुरधार अस्पताल ले जाया गया।

छत पर बैठे थे कई यात्री हादसे से पहले उतर गए

लोगों ने बताया कि बस की छत पर कई स्टेशनों से सवारियां बैठी थीं। हालांकि, जिस जगह बस पलटी वहां पर बस की छत पर कोई सवारी नहीं थी। सिरमौर में आगामी दिनों में माघी का त्योहार शुरू होना है। इसे लेकर क्षेत्र में चलने वाली बसों में यही हालात हैं।

एक-दूसरे के नीचे दबे लोग

घायल ललित ने बताया कि बस के खाई की तरफ गिरते ही चीख-पुकार मच गई। बस पलटियां खाने लगी। इस दौरान कई लोग एक-दूसरे के नीचे दब गए। चीख पुकार के बीच कई लोग मदद के लिए भी पुकारते रहे। बचाव दल के आने तक मंजर भयावह रहा।

बस गिरते ही सहम गए लोग

शिमला से हरिपुरधार नानी के घर जा रही दिव्यांशी ने बताया कि बस में भीड़ थी। जैसे ही बस फिसलने लगी तो सभी लोग डर गए। इस दौरान बस खाई की तरफ खिसक गई। उसके बाद उन्हें पता नहीं चल पाया कि क्या हुआ। चारों ओर चीखें सुनाई दी।

हरिपुरधार में ओवरलोड निजी बस खाई में गिरी; 14 लोगों की मौ-त, 52 घायल

हिमाचल प्रदेश के सिरमौर के हरिपुरधार के पास शुक्रवार दोपहर 2:40 बजे एक ओवरलोड निजी बस सड़क से 100 मीटर नीचे गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में चालक समेत 14 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 52 घायल हुए हैं। शिमला से कुपवी जा रही 37 सीटर बस एचपी-64-6667 में 66 यात्री सवार थे।

 बताया जा रहा है कि सड़क पर पाला जमने से बस स्किड हो गई। हादसे में जीत कोच बस के परखच्चे उड़ गए। छत व टायर अलग हो गए। मृतकों में सभी सिरमौर और शिमला जिले के हैं। इस हादसे में घायल 17 लोगों का उपचार नाहन मेडिकल कॉलेज, 18 का राजगढ़, 15 का सोलन में चल रहा है, जबकि एक पीजीआई चंडीगढ़ और एक आईजीएमसी शिमला रेफर किया है। उधर, सरकार ने हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। 

धमाके के साथ गिरी बस

साल 2008 में खरीदी इस निजी बस की अगले महीने फिटनेस खत्म होनी थी। इसका परमिट 2028 तक का था। पुलिस के अनुसार, शुक्रवार दोपहर को जैसे ही धमाके के साथ बस गिरी, उसकी छत टूट गई और उलटा गिर गई। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने बस की बॉडी को हाथों से ऊपर उठाया और घायल बाहर निकाले।

घायलों को चार-चार लोगों ने मिलकर उठाया और सड़क तक पहुंचाया। कुछ लोग अकेले ही घायल को पीठ पर उठाकर लेकर गए। चारों तरफ घायलों की चीखपुकार मची हुई थी। हादसे की जानकारी मिलते ही सिरमौर की उपायुक्त प्रियंका वर्मा और पुलिस अधीक्षक एनएस नेगी ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्यों का जायजा लिया। उद्योग मंत्री हर्षवर्धन चौहान ने मेडिकल कॉलेज नाहन में व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डिप्टी सीएम मुकेश अग्निहोत्री भी नाहन अस्पताल पहुंचे।

बस हादसे में इनकी गई जान

हादसे में सनम (20) पुत्री संत राम (पब, शिलाई), बिलम सिंह (44) पुत्र छज्जू राम (जुडो शिलाल, कुपवी), हिमांशी (6) पुत्री आशीष (चंजाह, कुपवी), हिमा (50) पत्नी सुंदर सिंह (धौलत, कुपवी), बस चालक बलबीर तोमर (52) पुत्र मोहर सिंह (ढांग, ददाहू), प्रोमिला (21) पुत्री कृपा राम (चंजाह, कुपवी), सूरत सिंह (60) पुत्र शांगरू (कांडा बनाह, कुपवी), सुमन (28) पुत्री रण सिंह (डोची, कुपवी), रमेश (35) पुत्र देई सिंह (बोहरा कुलाग, कुपवी), कियान पुत्र बिलम (बोरा, कुपवी), रियांशी पुत्री। पुत्री दिलावर सिंह (बोरा), मोहन सिंह (चौरास, नौहराधार), प्रियंका यंका पुत्री धर्म सिंह (पंजाह, हरिपुरधार) बार) और एक अज्ञात महिला की मौत हुई है।

बस मालिक के बेटा-बेटी सहित परिवार के पांच लोग भी थे सवार, दो की मौ-त

हादसे के दौरान बस मालिक प्रताप सिंह पुत्र जीत सिंह निवासी बोरा, कुपवी के बेटा राहुल व बेटी आस्था, भतीजी रियांशी भी सवार थे। इसमें रियांशी (9) पुत्री दिलावर की मौत हो गई जबकि परिवार के ही 4 साल के मासूम क्यान की भी मौत हो गई है। हालांकि क्यान की मां को चोटें आई हैं।

हादसे में ये हुए घायल 

  • पूनम (24) पुत्री मोतू राम निवासी भल्लाड
  • अवनी (13) निवासी चनौटी (गाताधार)
  • कपिल (29) पुत्र लायक राम निवासी पनोग
  • मनीषा (20) पुत्री मान सिंह निवासी टिक्कर कुपवी
  • आस्था (18) पुत्री प्रताप सिंह निवासी बौरा कुपवी 
  • राहुल (20) पुत्र प्रताप सिंह निवासी ग्राम बौरा, कुपवी
  • सूरज (28) पुत्र लेफ्टिनेंट दौलत राम, ग्राम जुड्डू शिलाल, कुपवी
  • विशाल (19) पुत्र श्याम लाल निवासी ग्राम रुग, राजगढ़
  • कुलदीप (22) पुत्र जालम सिंह निवासी ग्राम धौलत, कुपवी
  • आराध्या (10) पुत्री नारिया शर्मा निवासी ग्राम शाला, कुपवी
  • चिंता कुमारी (17) पुत्री सुदर्शन निवासी ग्राम सेल पीओ हरिपुरधार
  • सुजय कुमार (26) पुत्र भागमल सिंह निवासी ग्राम सेल
  • सुगना (40) पत्नी झरिया राम निवासी ग्राम बाला, कुपवी, शिमला
  • नरिया (42) पुत्र झरिया राम निवासी ग्राम बाला, कुपवी
  • निहालू (55) पुत्र शंकर दास निवासी ग्राम शांगली पीओ चंदोली
  • अंबिका (24) पत्नी भागमल निवासी ग्राम सेल (चुनवी) हरिपुरधार
  • चंदाराम (60) पुत्र दित्ता राम निवासी ग्राम घंडुरी
  • प्रियंका (26) पत्नी नवीन कुमार, नौहराधार
  • मनीष (20) पुत्री जगत सिंह निवासी गांव बौरा कुलका, कुपवी
  • सुमन (25) पुत्री विलाम सिंह निवासी ग्राम ओखड़ी, कुपवी
  • अमित कुमार (10) पुत्र जगत सिंह निवासी ग्राम साधुही, कुला कुपवी
  • अभिनंदन (7) पुत्र जगत सिंह ग्राम साधुही, कुपवी
  • अभय पुत्र हेमंत कुमार निवासी ग्राम घंडुरी तहसील नौहराधार

पीएम ने जताया दुख, मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्होंने प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआर फंड से 2-2 लाख और घायलों को 50-50 हजार रुपये की अनुग्रह राशि देने की घोषणा की। पीएमओ इंडिया हैंडल ने एक्स पर की पोस्ट में कहा कि हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में बस दुर्घटना में हुई मौतों से बहुत दुख हुआ है। जिन लोगों ने प्रियजनों को खोया है, उनके प्रति संवेदनाएं। घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।

Comments