हिमाचल प्रदेश : - 240 एमबीबीएस प्रशिक्षु चंबा मेडिकल कॉलेज से सात दिन के लिए निलंबित, जानें वजह

हिमाचल प्रदेश में मेडिकल कॉलेज चंबा में 2021 और 2025 बैच के 240 एमबीबीएस प्रशिक्षुओं को सात दिन की छुट्टी दी गई है।

परीक्षाओं में उपस्थित न होने पर मेडिकल कॉलेज चंबा के 2021 और 2025 बैच के 240 एमबीबीएस प्रशिक्षु सात दिन के लिए निलंबित कर दिए गए हैं। ये सभी प्रशिक्षु दिसंबर में परीक्षाओं के वक्त छुट्टी पर चले गए थे। अब अनुशासन कमेटी की सिफारिशों के बाद मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने सख्त रुख अपनाया है।

इतना ही नहीं, कॉलेज प्रशासन ने क्लास और गर्ल रिप्रेजेंटेटिव भी निलंबित कर दिए हैं। साल 2021 का एमबीबीएस प्रशिक्षुओं का बैच अब स्पोर्ट्स और अन्य गतिविधि में हिस्सा नहीं ले पाएगा। 2025 का बैच 2028 तक किसी भी गतिविधि में अब भाग नहीं ले पाएगा। साथ ही स्टूडेंट एसोसिएशन को एक हफ्ते के लिए निलंबित किया गया है। क्लास और गर्ल रिप्रेजेंटेटिव चार साल तक एसोसिएशन के चुनाव में भाग नहीं ले सकेंगे।

जानकारी के अनुसार पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा में चल रही परीक्षाओं से 2021 का एमबीबीएस बैच गायब था। 15 दिसंबर को उनकी परीक्षाएं शुरू हुई थी, जो कि 31 दिसंबर तक चलीं। यह परीक्षाएं यूनिवर्सिटी की नहीं होती, लेकिन एनएमसी के तहत इन्हें देना सभी प्रशिक्षुओं के लिए अनिवार्य होता है। वहीं, 2025 का 120 का बैच भी छुट्टी पर चला गया। उधर, मेडिकल कॉलेज चंबा के प्रवक्ता डॉ. माणिक सहगल ने बताया कि अनुशासन समिति की सिफारिश पर सात दिन के लिए 2021 और 2025 बैच के 240 एमबीबीएस प्रशिक्षु किए निलंबित कर दिया गया है। दोनों बैच के पदाधिकारी भी पदों से निलंबित किए गए हैं। साल 2025 बैच के प्रशिक्षुओं का अवकाश अब उनकी छुट्टियों से काटा जाएगा।

Comments