मनाली पर्यटन नगरी के चचोगा (झाड़ग) में एक घर में छापामारी करते हुए दंपती से 303 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ है।
राज्य में शुरू किए गए चिट्टा मुक्त अभियान के तहत मनाली पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई है। पर्यटन नगरी मनाली के चचोगा(झाड़ग) एक घर में की छापामारी में दंपती से 303 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दंपती को गिरफ्तार किया है। इस साल की यह सबसे बड़ी खेप है। इसके अलावा पुलिस ने भुंतर पुलिस थाना के तहत गश्त के दौरान 61.44 ग्राम चिट्टा के साथ जिरकपुर पंजाब के व्यक्ति को गाड़ी के साथ दबोचा है। इसके कब्जे से 7,200 रुपये भी बरामद किए हैं। पुलिस ने दोनों मामलों में एनडीपीएस एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर की है। पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल कौशल ने इसकी पुष्टि की है।
जानकारी के अनुसार शनिवार को मनाली पुलिस की टीम ने मुख्य आरक्षित जगदीश कुमार की अगुवाई में मनाली के झाड़ग में एक मकान में दबिश दी। गुप्त सूचना के आधार पर दी गई दबिश में संगत राम पुत्र शोभू राम निवासी गांव चचोगा के कमरे की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान कमरे में 303 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इस मामले में पुलिस ने संगत राम पुत्र शोभू राम व इसकी पत्नी डिंपल को गिरफ्तार कर एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है। डीएसपी केडी शर्मा ने बताया कि नशे की यह खेप कहां से आई और कहा सप्लाई होनी थी? इस बारे पूछताछ की जा रही है। दोनों को अदालत में पेश करने की प्रक्रिया चल रही है।
Comments