हिमाचल प्रदेश : - नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अर्की अग्निकांड क्षेत्र का दौरा करते हुए कहा कि सरकार का व्यवहार निंदनीय है
बुधवार को लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप और नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने अर्की में आग का स्थल देखा। जयराम ठाकुर ने इस दौरान कहा कि भले ही हादसे का शिकार हुए लोग दूसरे राज्यों में काम करते थे, लेकिन सरकार की उनके प्रति उदासीनता निंदनीय है।
पूर्व मुख्यमंत्री एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर और लोकसभा सांसद सुरेश कश्यप ने बुधवार को अर्की में अग्निकांड स्थल का दौरा किया और प्रभावित परिवारों से मुलाकात कर उन्हें ढांढस बंधाया। दोनों नेताओं ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थानीय व्यापारियों और आम जनता की समस्याओं को सुना। जयराम ठाकुर ने कहा कि यह मंजर बेहद भयावह रहा होगा, जब कई लोग घरों के भीतर ही जिंदा जल गए।
उन्होंने मुख्यमंत्री सुक्खू के रवैये को बेहद असंवेदनशील करार दिया और कहा कि भले ही हादसे का शिकार हुए लोग दूसरे राज्यों के मजदूर थे, लेकिन उनके प्रति सरकार की उदासीनता निंदनीय है। उन्होंने सवाल उठाया कि अग्निकांड के समय फायर टेंडर कम क्यों पड़ गए और समय रहते आग पर काबू क्यों नहीं पाया जा सका, जिससे इतनी बड़ी जनहानि हुई। जयराम ठाकुर ने कहा कि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सरकार को कठोर सुरक्षा मानक तय करने होंगे।
सरकार और संगठन में नहीं तालमेल
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि भाजपा पहले दिन से कह रही थी कि सरकार और संगठन में तालमेल की भारी कमी है, जो अब सरेआम सड़कों पर आ गई है। उन्होंने वर्तमान कैबिनेट की स्थिति को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि मंत्री आपस में ही भिड़ रहे हैं और एक-दूसरे को नीचा दिखाने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं।
सरकार क्यों डर रही कार्रवाई से
जयराम ने उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री के विभाग में उठ रहे घोटालों के आरोपों पर उनकी चुप्पी पर पूछा कि क्या गलत करने वाले लोग इतने शक्तिशाली हो गए हैं कि सरकार कार्रवाई करने से डर रही है या फिर इसमें सत्ता के शीर्ष पर बैठे लोगों की मौन संलिप्तता है। उन्होंने आरोप लगाया कि मंत्रिमंडल में चल रही यह वर्चस्व की जंग स्वयं सरकार द्वारा लगाई गई आग है, जिसमें मंत्री एक-दूसरे के खिलाफ तलवारें ताने खड़े हैं और मुख्यमंत्री अपने खास मित्रों के साथ बैठकर इस तमाशे का आनंद ले रहे हैं।
Comments