नालागढ़ धमाका मामला : - दूसरे दिन NIA ने सीसीटीवी फुटेज खंगाली; बब्बर खालसा और पंजाब सॉवरेनिटी अलायंस ने जिम्मेदारी ली
शनिवार को भी एनआईए चंडीगढ़ से टीम नालागढ़ पहुंची और जरूरी सैंपल लिए। धमाके को प्रतिबंधित बब्बर खालसा इंटरनेशनल और पंजाब सॉवरेनिटी अलायंस ने जिम्मेदार ठहराया है।
नालागढ़ पुलिस थाने के समीप हुए संदिग्ध धमाके के मामले में एनआईए की टीम लगातार नालागढ़ में जरूरी सबूत जुटाने में लगी हुई है। वहीं सीआईडी के अधिकारियों ने डेरा डाल दिया है। शनिवार को दूसरे दिन भी एनआईए चंडीगढ़ से टीम नालागढ़ पहुंची और जरूरी सैंपल लिए। टीम करीब पांच घंटे तक यहां पर रही। साथ ही उन्होंने आसपास लगे कई सीसीटीवी फुटेज खंगाली।
बताया जा रहा है कि टीम ने आसपास भी कई लोगों से पूछताछ की और इसमें किसी संदिग्ध या धमाके से संबंधित कोई जानकारी होने के बारे में पूछा। वहीं अभी एफएसएल की रिपोर्ट पर पूरा मामला टिका हुआ है। उसमें धमाके को लेकर अहम सबूत मिल सकते हैं। इस मामले में प्रदेश की सुरक्षा एजेंसियों की चूक पर भी सवाल खड़े हो गए हैं क्योंकि उन्हें इसकी भनक तक नहीं लगी है। जांच एजेंसियों के आला अधिकारी भी तीन दिनों से बद्दी में डटे हुए हैं।
मामले की जांच कर रहे एसपी बद्दी ने इस मामले की जांच के लिए कई टीमों को गठन किया है,जिसमें साइबर, सीसीटीवी, नालागढ़ थाना की टीमें भी शामिल हैं। एसपी विनोद धीमान का कहना है कि विस्फोट में थाने के स्टोर रूम के अलावा कुछ भवनों के शीशे टूटे हैं। पुलिस ने इस क्षेत्र को तत्काल सील कर दिया था। पंजाब पुलिस और एनआईए की टीमों से भी संपर्क स्थापित किया गया है। नालागढ़ में धारा 324(4), 125 बीएनएस व एक्सप्लोजिव सब्सटेंस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर मामले की हर पहलू की गंभीरता से जांच की जा रही है और स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है।
उधर, दक्षिण रेंज की डीआईजी अंजुम आरा ने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है। एफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद ही ब्लास्ट के कारणों का पता चल पाएगा। सभी टीमें अपने स्तर पर काम कर रही हैं।
बब्बर खालसा और पंजाब सॉवरेनिटी अलायंस ने ली जिम्मेदारी
नालागढ़ थाने के साथ हुए धमाके की जिम्मेदारी प्रतिबंधित बब्बर खालसा इंटरनेशनल और पंजाब सॉवरेनिटी अलायंस ने ली है। सोशल मीडिया पर जारी पोस्ट से इसका खुलासा हुआ है। पोस्ट में लिखा गया है कि हिमाचल प्रदेश में कृत्रिम नशीले पदार्थ बनाकर पंजाब भेजे जा रहे हैं। पुलिस प्रशासन को इसकी जानकारी होने के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई। ऐसा न होने से भी पंजाब के युवा ड्रग्स के कारण मारे जा रहे हैं। इसीलिए उन्हें यह जवाब देना पड़ा। यदि प्रशासन अब भी नहीं जागा या इस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई, तो अगली बार पुलिस प्रशासन के वाहनों और मुख्यालयों में आईईडी लगाए जाएंगे। यह लड़ाई किसी निर्दोष व्यक्ति के खिलाफ नहीं, बल्कि भ्रष्ट व्यवस्था के खिलाफ है। वहीं पुलिस इस बारे में चुप्पी साधे हैं।
सीएम बोले-एनआईए की रिपोर्ट के बाद ही कुछ कहेंगे... नालागढ़ में धमाके के मामले में मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि एनआईए की टीम जांच कर रही है। एफएसएल की टीम भी जांच में जुटी है। जहां ब्लास्ट हुआ, वहां पर पहले कबाड़ हुआ करता था। अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगा। एनआईए की टीम जब रिपोर्ट देगी, तभी कुछ कहा जाएगा।
Comments