हिमाचल प्रदेश : - मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि 419 को जलशक्ति विभाग में करुणामूलक आधार पर नौकरी मिलेगी

जलशक्ति विभाग में करुणामूलक आधार पर 419 नियुक्तियां दी गई हैं, उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया।

जल शक्ति विभाग में करुणामूलक आधार पर 419 नियुक्तियां दी गई हैं। उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि श्रेणी तीन के जूनियर ऑफिस असिस्टेंट (आईटी) के 100 पदों और मल्टी-टास्क वर्कर के 319 पदों को भरा गया है। इस संबंध में सचिव जल शक्ति विभाग की ओर से इंजीनियर-इन-चीफ को पत्र जारी किए गए हैं।

मुकेश ने इस निर्णय के लिए मुख्यमंत्री सुक्खू का आभार व्यक्त करते हुए कहा है कि सेवा के दौरान अपने परिवार के सदस्यों को खोने वाले व्यक्तियों को सरकारी क्षेत्र में रोजगार प्रदान करने के लिए सरकार सहानुभूतिपूर्ण दृष्टिकोण अपना रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की सेवा करने वालों के आश्रितों को सम्मानजनक आजीविका के अवसर प्रदान किए जा रहे हैं। अग्निहोत्री ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार की ओर से करुणामूलक संबंधी मामलों के बैकलॉग को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है।  पूर्व भाजपा सरकार ने करुणामूलक नियुक्तियों के मामलों को लंबित रखा, जबकि वर्तमान सरकार ने इनके वर्षों के इंतजार को समाप्त करते हुए इन्हें रोजगार के अवसर प्रदान किए। करुणामूलक आधार पर नियुक्ति की प्रतीक्षा कर रहे आवेदकों को सरकार ने नए साल का उपहार दिया है। सरकार ने शिक्षा विभाग में 127, गृह में 74 और अभियोजन विभाग में एक पद भरा गया है।

Comments