हमीरपुर के सेर मौहीं गांव में खेतों में मृ-त पाई गई एक महिला के हाथ और पैर टेप से बंधे हुए थे; पुलिस ने जांच की
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले में एक 62 वर्षीय महिला का शव उसके घर के निकट एक खेत में मिला है। महिला के पैरों और हाथों पर टेप लगा हुआ था।
सदर थाना के तहत सेर मौहीं गांव की 62 वर्षीय महिला की संदिग्ध हालत में मौत हो गई। घर से नजदीक खेत में उसका शव बरामद किया गया है। उसके हाथ और पैर टेप से बंधे पाए गए हैं। मौके पर महिला ने उल्टी की है। आशंका जताई जा रही है कि महिला ने किसी जहरीले पदार्थ को निगला है। मौके पर पहुंची ने जांच शुरू कर दी है।
मृतका की पहचान शकुंतला देवी पत्नी सीताराम निवासी गांव सेर, तहसील हमीरपुर के रूप में हुई है। सोमवार शाम करीब 4:00 बजे अपने घर से कहीं चली गई। सोमवार शाम करीब 7:00 बजे महिला ने अपने पति को फोन पर कीटनाशक का सेवन करने की बात कही थी, परंतु उसकी बात को उसके पति ने हल्के में लिया।
हाथ और पैरों पर बंधी थी टेप
मंगलवार सुबह उसके पति ने महिला को घर के नजदीक खेत में मृत पाया। महिला साधारण स्वभाव की थी और कई बार घर से बिना बताए जा चुकी थी। पुलिस अधिकारियों की मानें तो महिला ने कीटनाशक का सेवन करने के दौरान छटपटाने के डर से टेप से अपने पैरों और हाथों को बांध दिया था। हालांकि यह अभी जांच का विषय बना है कि महिला अपने हाथ खुद कैसे बांध सकती है।
खुदकुशी का मामला या फिर हत्या इसकी जांच में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलने के उपरांत सदर पुलिस टीम, डीएसपी (एलआर) हरीश गुलरिया और एडिशनल एसपी राजेश उपाध्याय समेत फोरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाए हैं। पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह खुदकुशी का मामला है। मौके पर पर्स, फोन मिला है। महिला के शरीर पर किसी घाव के निशान नहीं हैं। एएसपी राजेश ने बताया कि मामले में जांच जारी है। प्रथम दृष्टया में मामला खुदकुशी का प्रतीत हो रहा है।
Comments