वजीर राम सिंह राजकीय महाविद्यालय देहरी में शनिवार को इन्क्यूबेशन जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य शिक्षकों और प्रतिभागियों में उद्यमिता एवं नवाचार की समझ को विकसित करना रहा। कार्यक्रम का नेतृत्व महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. सचिन कुमार ने किया। उन्होंने एमएसएमई क्षेत्रों में उभरते अवसरों को अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम का समन्वयन डॉ. शशि कुमार, संयोजक अनुसंधान एवं इन्क्यूबेशन केंद्र व राजकीय महाविद्यालय देहरी द्वारा किया गया। उन्होंने शिक्षा क्षेत्र में उद्यमिता सोच के विकास की आवश्यकता पर जोर दिया। कार्यक्रम में क्षेत्रीय उद्यमिता विकास केंद्र चंडीगढ़ के विशेषज्ञ सीनियर कंसल्टेंट सतविंदर सिंह, कॉर्पोरेट ट्रेनर बनर्जी व सीनियर प्रोजेक्ट मैनेजर जतिंदर सिंह ने इन्क्यूबेशन प्रक्रिया, एमएसएमई समर्थन तंत्र, स्टार्टअप निर्माण और कौशल विकास पर अपने विचार साझा किए। महाविद्यालय के सहायक प्राध्यापकों, स्टाफ सदस्यों एवं विद्यालयों से आए शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की। महाविद्यालय प्रशासन ने आरसीईडी टीम तथा सभी प्रतिभागियों का धन्यवाद किया।
Comments