हिमाचल प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में आठ बैठकें होंगी, 744 प्रश्न उठेंगे

विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मंगलवार को एक पत्रकार वार्ता में बताया कि सत्र 26 नवंबर को सुबह 11 बजे शहीदों को श्रद्धांजलि देने से शुरू होगा।


26 नवंबर से 5 दिसंबर तक तपोवन, धर्मशाला में हिमाचल प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र होगा। विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने मंगलवार को एक पत्रकार वार्ता में बताया कि सत्र 26 नवंबर को सुबह 11 बजे शहीदों को श्रद्धांजलि देने से शुरू होगा। इस दिन सदन पूर्व विधायक स्वर्गीय बाबू राम गौतम को श्रद्धांजलि देगा। 28 नवंबर और 4 दिसंबर को गैर सरकारी कार्यों के लिए दिन निर्धारित किए गए हैं।

अध्यक्ष ने कहा कि इस बार कुल आठ बैठकें होंगी। सदस्यों ने अब तक विभिन्न विभागों से संबंधित कुल 744 प्रश्न भेजे हैं, जिनमें 604 तारांकित और 140 अतारांकित प्रश्न हैं। ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से सभी प्रश्न प्राप्त हुए हैं और नियमानुसार सरकार को भेजे गए हैं। इसके अलावा सदस्यों ने नियम 62, नियम 63 में चार, नियम 101, नियम 130 में सात और नियम 324 में एक सूचना दी है। इन्हें भी आगे की कार्रवाई के लिए सरकार को भेजा गया है।

इन मुद्दों पर तपेगा सदन

पठानिया ने कहा कि सदस्यों से जो सूचनाएं प्रश्नों के माध्यम से प्राप्त हुई हैं, उनमें आपदा से निपटने के लिए केंद्र से सहायता राशि, बाढ़, स्कूलों का विलय, प्रदेश में हाल ही में भारी बारिश तथा प्राकृतिक आपदा से उत्पन्न हुई स्थिति, सरकार की ओर से आपदा से निपटने के लिए किए गए प्रयास, सड़कों, पुलों का निर्माण, स्वीकृत सड़कों की डीपीआर, प्रदेश में महाविद्यालयों, स्कूलों, स्वास्थ्य संस्थानों का उन्नयन एवं विभिन्न विभागों में रिक्त पदों की पदपूर्ति, पर्यटन, उद्यान, पेयजल की आपूर्ति, युवाओं में बढ़ते नशे के प्रयोग की रोकथाम, बढ़ते अपराधिक मामलों तथा परिवहन व्यवस्था पर आधारित है। इसके अतिरिक्त सदस्यों ने प्रश्नों के माध्यम से अपने-अपने निर्वाचन क्षेत्रों से संबंधित मुख्य मुद्दों को भी उजागर किया है।

सत्तापक्ष व विपक्ष से सदन संचालन में रचनात्मक सहयोग देने की अपील

पठानिया ने कहा कि इस कैलेंडर वर्ष में बजट सत्र में 15, मानसून सत्र में 12 तथा अभी शीतकालीन सत्र में 8 बैठकों के साथ ही हम कुल 35 बैठकें पूरी कर सकेंगे। पठानिया ने कहा कि सत्र अविलंब चले, इसके लिए सत्र आरंभ होने से पूर्व 10:15 बजे दोनों दलों के प्रमुख नेताओं की बैठक बुलाई है। इसमें संसदीय कार्यमंत्री, नेता प्रतिपक्ष, उप मुख्य सचेतक तथा भाजपा विधायक दल के मुख्य सचेतक भी शामिल होंगे। उन्होंने कहा कि उनका सत्ता पक्ष तथा प्रतिपक्ष से अनुरोध रहेगा कि सदन संचालन में रचनात्मक सहयोग दें ताकि सदन के समय का सदुपयोग जनहित से जुड़े मुद्दों व सार्थक चर्चा के लिए किया जा सके।


Comments