सुंदरनगर (मंडी) : - एमएलएसएम कॉलेज सुंदरनगर में रिबन क्लब ने नशे को कम करने के विषय में स्किट प्रतियोगिता का आयोजन किया। ए और बी सेक्टर्स ने इसमें भाग लिया।
प्रतियोगिता में सेक्शन ए ने प्रथम और सेक्शन बी ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। कार्यक्रम के समन्वयक और रेड रिबन क्लब के नोडल ऑफिसर अंकिता चांगरा ने बताया कि प्रतियोगिता का उद्देश्य विद्यार्थियों में नशे के नाश के लिए सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा देना है। उन्होंने प्रशिक्षुओं को नशे को रोकने से संबंधित जानकारी दी।
विजेताओं को बधाई दी। इस मौके पर शिक्षा विभाग की अध्यक्ष डॉ. सुमन कुमारी कटोच ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से विद्यार्थियों को नशे के प्रति जागरूकता और इसके दुष्प्रभावों के बारे में जानकारी मिली है। इस कार्यक्रम के आयोजक डॉ. मदन ने सभी का धन्यवाद किया।
Comments