5 किलो 933 ग्राम चरस सहित तीन युवा को कुल्लू में गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है

 हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में तीन घटनाओं में लगभग छह किलो चरस बरामद हुआ है। तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। चरस तस्करी की जांच चल रही है।


एनडीपीएस के तीन मामलों में जिला पुलिस ने लगभग छह किलो चरस बरामद किया है। तीनों युवा पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज की है। पहला मामला: भुंतर पुलिस थाना की एक टीम ने बजौरा फोरलेन पुल के नीचे नाकाबंदी करते हुए 32 वर्षीय सुरेंद्र परमार निवासी गांव जमद डाकघर पलाच तहसील बंजार जिला कुल्लू से पांच किलो 148 ग्राम चरस बरामद किया।


भुंतर थाना के तहत एक और मामला है जिसमें पुलिस ने गश्त के दौरान त्रेहन चौक के निकट ओम प्रकाश (28) निवासी मझान तहसील, सैज जिला कुल्लू से 550 ग्राम चरस बरामद किया है।



तीसरा मामला मनाली थाना में हुआ था, जहां पुलिस ने एक होटल के पास तनुज (22) गांव, ओडीधार डाकघर कोठी, तहसील आनी, कुल्लू से 235.700 ग्राम चरस बरामद किया। तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, पुलिस अधीक्षक कुल्लू मदन लाल ने बताया। चरस तस्करी की जांच चल रही है।


Comments