एसआरपी केयर फार इंडिया फाउंडेशन पोलिया पुरोहितां ने प्राथमिक पाठशाला में जूते और जुराबें वितरण समारोह का आयोजन किया। यह कार्यक्रम एसआर टपी केयर फार इंडिया फाउंडेशन और प्रेम स्माइल फार आल एनजीओ, दिल्ली का एक संयुक्त उद्यम था। जिसके तहत 239 स्कूली बच्चों को जूते और जुराबें वितरित की गईं। जिसमें ज्वार, नैहरिया, डहूकी और थड़ा स्कूलों के बच्चों को शामिल किया गया। इस समारोह के लिए जुराबें रेड क्रॉस सोसायटी ऊना की चेयरपर्सन रेनू सेहरावत द्वारा प्रदान की गईं।कार्यक्रम में कार्यकारी एसडीएम अंब नरेश पटियाल मुख्यतिथि के रूप में शामिल हुए। जबकि बीडीओ अंब ओम पाल डोगरा विशेष अतिथि रहे। मुख्य अतिथि ने बच्चों को जूते और जुराबें वितरित कीं और उन्हें जीवन जीने के तरीके के संबंध में प्रेरक संदेश भी दिया। सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल ज्वार के प्रधानाचार्य राजेश पटियाल ने अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर एनजीओ के संस्थापक नरेंद्र शर्मा और सह-संस्थापक सुषमा शर्मां वाइस प्रिंसिपल सविता, प्राथमिक स्कूल ज्वार की प्रिंसिपल रीचा अरोड़ा, धीरज कुमारी, थड़ा के मुख्य शिक्षक यशपाल सोनी, डहूकी की इंचार्ज नेहा, और नैहरिया की जेबीटी आरती शर्मा सहित अन्य शिक्षक और स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।
Comments