हिमाचल प्रदेश : - नरेंद्र अत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार कबड्डी खिलाड़ियों को समान मान-सम्मान देनी चाहिए।
हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ के उपाध्यक्ष नरेंद्र अत्री ने प्रदेश सरकार से कबड्डी का विश्वकप जीतकर लाई हिमाचल की महिला खिलाड़ियों के लिए जल्द से जल्द मान-सम्मान का ऐलान करने की मांग उठाई है। आज मंडी में छठी राज्य स्तरीय पेंचक सिलाट चैंपियनशिप का शुभारंभ करने के बाद पत्रकारों से बातचीत में नरेंद्र अत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार को खिलाड़ियों के साथ भेदभाव नहीं करना चाहिए। सभी खिलाड़ियों को समान दृष्टि से देखने की जरूरत है। यदि क्रिकेट विजेता को सरकार ने ईनाम का ऐलान किया है तो कबड्डी की विश्वविजेताओं को भी यह अधिकार मिलना चाहिए। उन्होंने कहा कि जब प्रो. प्रेम कुमार धूमल प्रदेश के सीएम थे तो उन्होंने खिलाड़ियों के आरक्षण को 1 प्रतिशत से बढ़ाकर 3 प्रतिशत किया था और सभी विभागों में नौकरियों की सुविधा दी थी। आज उसी कारण प्रदेश के खिलाड़ी यहां रहकर अपनी सेवाएं दे पा रहे हैं। प्रदेश सरकार को भी खिलाड़ियों के उत्थान के लिए कार्य करने की जरूरत है।
Comments