निशांत सरीन और कोमल खन्ना की आय से अधिक संपत्ति मामले में कार्रवाई, 3.60 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त

ईडी ने सहायक ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन और उसकी सहयोगी कोमल खन्ना को आय से अधिक संपत्ति मामले में अटैच कर दिया है।

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) शिमला ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बड़ी कार्रवाई करते हुए सहायक ड्रग कंट्रोलर निशांत सरीन और उसकी सहयोगी कोमल खन्ना की 3.60 करोड़ की संपत्ति अटैच कर दी है। यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के तहत की गई है। ईडी ने सरीन की शिमला के पंथाघाटी में जमीन व उस पर बना भवन और कोमल खन्ना का पंचकूला के सन सिटी परिक्रमा में फ्लैट अटैच किया है। एजेंसी का दावा है कि ये संपत्तियां अवैध आय से अर्जित की गई थीं।

जांच के दौरान ईडी को संदिग्ध बैंक ट्रांजेक्शन, फर्जी घोषणाएं और आय के स्रोतों में गंभीर विसंगतियां मिली थीं। रिकॉर्ड के अनुसार दोनों आरोपियों ने अपनी वास्तविक आय छिपाकर करोड़ों की संपत्ति अर्जित की, जो उनकी घोषित आय की तुलना में काफी अधिक है। इससे पहले मामले में आरोपी कोमल खन्ना की जमानत याचिका अदालत की ओर से खारिज की जा चुकी है, ऐसे में उसकी गिरफ्तारी की संभावनाएं बढ़ गई हैं।

8 ठिकानों पर छापेमारी में मिली थीं लग्जरी गाड़ियां, महंगी शराब

इसी साल जून में ईडी ने सरीन के आठ ठिकानों पर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में छापे मारे थे, जिसमें लग्जरी गाड़ियां और महंगी शराब की बोतलें बरामद हुई थीं। आपत्तिजनक दस्तावेज और डिजिटल सबूत बरामद हुए थे। वहीं, दो लग्जरी वाहन, 40 से अधिक बैंक खाते, एफडीआर, 3 लॉकर और 60 से अधिक बिना हिसाब की शराब की बोतलें भी जब्त की गई थीं।

एडीसी रहते ड्रग लाइसेंस जारी करने में कथित भ्रष्टाचार का आरोप

निशांत सरीन पर सहायक ड्रग कंट्रोलर (एडीसी) रहते हुए ड्रग लाइसेंस जारी करने में कथित भ्रष्टाचार, पद का दुरुपयोग और रिश्वतखोरी का आरोप है। निशांत के खिलाफ स्टेट विजिलेंस एंड एंटी करप्शन ब्यूरो ने एफआईआर दर्ज की थी।

हरियाणा में भी दर्ज है एक और मामला

सरीन के खिलाफ वर्ष 2022 में हरियाणा पुलिस की ओर से एक अन्य एफआईआर भी दर्ज की गई थी। इसमें पंचकूला स्थित झेनिया फार्मास्यूटिकल्स की फर्जी पार्टनरशिप डीड तैयार कर अपनी सहयोगी कोमल खन्ना की हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से बढ़ाकर 95 प्रतिशत करने और धमकी व दबाव बनाने का आरोप है।





Comments