हिमाचल प्रदेश : - गांव में एक शादी समारोह के दौरान एक कच्चे मकान की छत अचानक टूट गई, जिससे कई लोग घायल हो गए।
शादी समारोह के दौरान चंबा जिले के चुराह उपमंडल के ग्राम पंचायत जुंगरा के गांव शहवा में हादसा हुआ।
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के चुराह उपमंडल की ग्राम पंचायत जुंगरा के गांव शहवा में शादी समारोह के दाैरान हादसा हो गया। जानकारी के अनुसार शादी समारोह के दौरान कच्चे मकान की छत अचानक गिरने से कई लोग घायल हो गए हैं।
मौके पर मौजूद अन्य लोगों ने घायलों को उठाकर निजी वाहनों के जरिये तीसा अस्पताल पहुंचाया। जहां पर घायलों को प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। मकान की छत गिरने के बाद माैके पर चीख-पुकार मच गई। शादी की खुशी का माहाैल दुख में बदल गया।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक शादी समारोह के दाैरान नाटियों का दाैर चला हुआ था और माैके पर बड़ी संख्या में कच्चे मकानों की छतों पर लोग माैजूद थे। इसी दाैरान अचानक एक कच्चे मकान की टूटकर लोगों सहित नीचे गिर गई। लकड़ी और मिट्टी के बने इस मकान की छत पर आवश्यकता से अधिक भार पड़ने के कारण यह घटना घटित हुई है। इस हादसे में जहां लोगों को चोटें आई हैं। वहीं मकान मालिक को भी काफी नुकसान हुआ है।
Comments