पशुपालन विभाग ने पांच सौ पशुमित्रों की नियुक्ति शुरू कर दी है। निदेशक पशुपालन विभाग ने आधिकारिक पत्र जारी कर सभी संयुक्त निदेशकों और नियंत्रक अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं।
हिमाचल प्रदेश पशुपालन विभाग ने 500 पशु मित्र नियुक्त करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। निदेशक पशुपालन विभाग ने सभी संयुक्त निदेशकों औरा नियंत्रक अधिकारियों को आधिकारिक पत्र जारी कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं। विभाग ने बताया है कि 14 अगस्त को जारी पशु मित्र नीति-2025 के तहत मल्टी टास्क वर्कर के रूप में पशु मित्रों की नियुक्ति की जानी है। सरकार ने 28 नवंबर को 500 पद भरने की स्वीकृति प्रदान की थी।
निदेशक पशुपालन ने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि संबंधित पशु चिकित्सालयों में पशु मित्रों की नियुक्ति प्रक्रिया शुरू करें। पूरी प्रक्रिया पशु मित्र नीति-2025 के प्रावधानों के अनुसार ही की जाए। वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारियों की निगरानी में पारदर्शी और समयबद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाए। विभाग ने स्पष्ट किया है कि नियुक्ति प्रक्रिया 15 फरवरी से पहले पूर्ण कर ली जाए। आदेश की प्रति पशुपालन विभाग के सचिव को अवलोकनार्थ भेजी है।
Comments