सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाना में चार असिस्टेंट प्रोफेसरों की सेवाएं चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग ने तुरंत समाप्त कर दी हैं।
चिकित्सा शिक्षा एवं अनुसंधान विभाग ने सुपर स्पेशलिटी अस्पताल चमियाना के चार असिस्टेंट प्रोफेसरों की सेवाएं तत्काल प्रभाव से समाप्त कर दी हैं। अब इन डॉक्टरों को भविष्य में दोबारा नियुक्ति का दावा करने का कोई अधिकार नहीं रहेगा। बताया गया है कि डॉक्टरों ने राज्य सरकार की स्वीकृति के बिना अपने पदों को छोड़ दिया था और कारण बताओ नोटिस का संतोषजनक उत्तर भी नहीं दिया। इस वजह से विभाग ने सीसीएस (सीसीए) नियम 1965 के नियम 19 के तहत यह कार्रवाई की है।
स्वास्थ्य सचिव के अनुसार, डॉ. कुनाल महाजन असिस्टेंट प्रोफेसर (कार्डियोलॉजी), डॉ. नवीन कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर (पीडियाट्रिक्स), डॉ. तुषार पाटिल असिस्टेंट प्रोफेसर (प्लास्टिक सर्जरी) और डॉ. विकास कुमार असिस्टेंट प्रोफेसर (सीटीवीएस) को नियुक्ति के बाद कुछ समय सेवाएं देने के बाद बिना अनुमति के लंबी अवधि तक अनुपस्थित रहे। इससे मरीजों की सेवाओं और यूजी-पीजी विद्यार्थियों की शैक्षणिक गतिविधियों पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा। जिसके कारण विभाग ने इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की।
Comments