बीती रात पुलिस ने हमीरपुर सदर थाना के तहत चिट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। एक ही दिन में पुलिस ने चिट्टा माफिया की कमर तोड़ दी।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर सदर थाना के तहत पुलिस ने बीती रात चिट्टा के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने एक ही दिन में चिट्टा माफिया की कमर तोड़ दी। तीन अलग-अलग मामलों में एक बैंक अधिकारी सहित कुल पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। पहले मामले में मट्टनसिद्ध स्थित एक निजी होटल में पुलिस ने दबिश देकर पारस पुत्र परमजीत सिंह, निवासी पृथ्वी नगर जालंधर, उसके साथी रोहित निवासी अजय सैंट्रल टाऊन जालंधर और अंकुर शर्मा निवासी नादौन को गिरफ्तार किया। इनके पास से 6.38 ग्राम चिट्टा और 26,200 नकद बरामद हुए।
दूसरे मामले में प्रताप नगर वार्ड नंबर-40 के निवासी सूर्यांश पुत्र राकेश कुमार को 5.7 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा गया। तीसरे मामले में पुलिस ने एक बैंक अधिकारी गगनदीप पुत्र प्रीतम दोघली, निवासी बैरी, बड़सर को 6.84 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया। मुख्य सप्लायर पारस की गिरफ्तारी से पुलिस को सफलता मिली है। पारस ही वह मुख्य सरगना है जो हमीरपुर के अधिकांश युवाओं को चिट्टा सप्लाई करता था। पारस ने ही बैंक अधिकारी गगनदीप को शुक्रवार दोपहर के दिन चिट्टा बेचा था। इसके बाद पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया। एसपी बलवीर सिंह ठाकुर ने बताया कि सभी 5 आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है और उन्हें कोर्ट में पेश किया जाएगा।
Comments