हमीरपुर के बड़सर चौक पर दोपहर को अचानक एक बड़ा धमाका हुआ। इस आग में 22 वर्षीय अतुल छपरोह गंभीर रूप से घायल हुआ।
हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के बड़सर चौक पर दोपहर के समय अचानक एक बड़ा ब्लास्ट हो गया। इस ब्लास्ट में 22 वर्षीय अतुल निवासी छपरोह गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में घायल युवक के दाएं हाथ की चार अंगुलियां भी अलग हो गईं। युवक को सिविल अस्पताल बड़सर से पीजीआई रेफर कर दिया है। अतुल अपने दोस्त की बाइक रिपेयर की शॉप की छत पर पटाखे चला रहा था कि अचानक तेज धमाका हुआ। धमाके की आवाज करीब एक किलोमीटर क्षेत्र में सुनाई दी।
आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे और उन्होंने घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। लोगों के अनुसार तो मौके पर तीन लोग मौजूद थे। पुलिस सीसीटीवी की फुटेज के माध्यम से मौजूद अन्य दो लोगों की तलाश कर रही है। पुलिस को दिए बयान में घायल अतुल ने बताया कि घटना दिवाली के पटाखों के कारण हुई है, लेकिन घटनास्थल की स्थिति कुछ अलग कहानी बयां कर रही है। पुलिस ने संदेह जताते हुए जांच शुरू कर दी है। मौके पर दो और लोग मौजूद बताए जा रहे हैं, जिनकी पहचान और तलाश में पुलिस जुटी हुई है।
टीम ने स्थल का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए और मामले की गहन छानबीन जारी है। मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी लालमन शर्मा ने बताया कि पुलिस हर पहलू की जांच कर रही है। युवक के अनुसार पटाखे के कारण यह घटना हुई है। अगर विस्फोटक होता तो युवक की जान जा सकती थी, लेकिन इस पहलू की जांच कर रही है।
Comments