सुक्खू सरकार के पिछले तीन वर्ष: मंडी शहर में पुलिस ने छह सेक्टरों में विभाजित किया, 650 जवानों को जन संकल्प सम्मेलन में भेजा

मंडी पुलिस ने पड्डल मैदान में जन संकल्प सम्मेलन के लिए 650 जवानों को तैनात किया है।

हिमाचल प्रदेश में सुक्खू सरकार 11 दिसंबर को तीन साल का कार्यकाल पूरा करने जा रही है। इस उपलक्ष्य पर मंडी के पड्डल मैदान में आयोजित होने वाले जन संकल्प सम्मेलन के लिए मंडी पुलिस ने 650 जवानों की तैनाती कर दी है। इस सम्मेलन के लिए पुलिस विभाग ने शहर को छह सेक्टरों में बांटा हैं। इसके अलावा सभा स्थल पर हर गतिविधि पर नजर बनाए रखने के लिए सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। यह जानकारी एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने दी। उन्होंने बताया कि शहर में गाड़ियों की पार्किंग के लिए विभिन्न स्थान चिन्हित किए गए हैं। ऐसे में पार्किंग सेक्टर को उसी आधार पर सब सेक्टरों में बांटा गया है। इस सम्मेलन में पुलिस अधिकारियों सहित 600 से अधिक जवान सुरक्षा व्यवस्था का जिम्मा संभालेंगे। साक्षी वर्मा ने बताया कि गेट के अंदर सभा स्थल में जनता को खाने-पीने का सामान, बैग और पर्स ले जाने की अनुमति रहेगी। लेकिन उच्च ज्वलनशील व नुकीले पदार्थों को सभा स्थल में लाने पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध रहेगा। संदिग्ध सामान की पुलिस द्वारा चेकिंग भी की जाएगी।


मेधावियों को वाउचर देकर सम्मानित करेगी सरकार

कार्यक्रम में तीन शैक्षणिक सत्रों 2023, 2024 और 2025 के मेधावी विद्यार्थियों को एक साथ सम्मानित करेगी। यह पहली बार है, जब सरकार एक ही मंच से तीन वर्षों की मेरिट लिस्ट के करीब दस हजार टॉपर छात्रों को वाउचर वितरित करेगी। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू खुद हर जिले से चुने गए दो-दो मेधावी विद्यार्थियों को मंच पर बुलाकर सम्मानित करेंगे। इन विद्यार्थियों में दसवीं और बारहवीं कक्षा के वे विद्यार्थी शामिल हैं, जिन्होंने बोर्ड परीक्षाओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर मेरिट सूची में स्थान बनाया है। सम्मान समारोह को लेकर शिक्षा विभाग ने सभी जिलों को दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं। चयनित विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को मंडी में प्रस्तावित रैली में विशेष आमंत्रण के साथ बुलाया जा रहा है।







Comments