रोहित ठाकुर ने कहा कि राज्य के सरकारी स्कूलों में विभिन्न श्रेणी के शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए 3,807 पदों को भरने की प्रक्रिया जारी है।
शिक्षा मंत्री रोहित ठाकुर ने बताया कि सरकारी स्कूलों में विभिन्न श्रेणी के शिक्षकों की कमी दूर करने के लिए 3807 पद भरने की प्रक्रिया जारी है। विधायक हंसराज के सवाल का लिखित जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि जेबीटी के 787, सीएंडवी संवर्ग के 1701, प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों के 1280 तथा प्रवक्ता (स्कूल न्यू) के 37 पदों की भर्तियां प्रक्रियाधीन हैं। भर्ती के लिए योग्य उम्मीदवारों की अनुशंसा प्राप्त होने के बाद इन पदों को भरा जाएगा। सरकार का प्रयास रहता है कि जब भी नए शिक्षकों की भर्तियां की जाती हैं तो उन्हें शिक्षकों की कमी वाले स्थानों तथा दूरस्थ/जनजातीय इलाकों में नियुक्तियां दी जाएं।
जिला चंबा में जेबीटी के 96 तथा सीएंडवी संवर्ग के 138 पद भरे जाने प्रस्तावित हैं। प्रशिक्षित स्नातक अध्यापकों के रिक्त पदों को भरने भी प्रक्रिया जारी है। प्रवक्ता (स्कूल न्यू), मुख्य अध्यापक तथा प्रधानाचार्य के रिक्त पदों को भी सरकार द्वारा पदोन्नति एवं युक्तिकरण के माध्यम से भरा जा रहा है। विधायक अनुराधा राणा के सवाल का लिखित जवाब देते हुए शिक्षा मंत्री ने बताया कि गत तीन वर्षों में 31 अक्तूबर तक समग्र शिक्षा अभियान के तहत प्रदेश में जिला स्तर पर 1012.06 करोड़ की धनराशि का आवंटन किया गया।
प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं का होगा कंप्यूटरीकरण : मुकेश
उप मुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री ने बताया कि राज्य में सहकारी क्षेत्र के आधुनिकीकरण एवं मजबूती के लिए केंद्र सरकार की ओर से सहकारिता मंत्रालय के तहत तीन केंद्रीय प्रायोजित परियोजनाएं स्वीकृत की गई हैं। विधायक सतपाल सिंह सत्ती के सवाल का लिखित जवाब देते हुए उप मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रदेश की प्राथमिक कृषि सहकारी सभाओं का कंप्यूटरीकरण, हिमाचल प्रदेश राज्य सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक का कंप्यूटरीकरण तथा पंजीयक सहकारी सभाएं कार्यालय का कंप्यूटरीकरण इसके तहत शामिल है।
Comments