बैजनाथ महाशिवरात्रि महोत्सव की शुरुआत: सीएम द्वारा शुभारंभ

मुख्यमंत्री आज से बैजनाथ महाशिवरात्रि महोत्सव का शुभारंभ करेंगे

काँगड़ा  , ब्यूरो रिपोर्ट

शुक्रवार से बैजनाथ में राज्य स्तरीय महाशिवरात्रि महोत्सव शुरू होगा। इसके लिए ऐतिहासिक बैजनाथ शिव मंदिर को फूलों और प्रकाशों से सजाया गया है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू शुक्रवार को शोभायात्रा में हिस्सा लेंगे। मुख्यमंत्री इसके बाद 70 करोड़ रुपये की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे, जो जलशक्ति और लोक निर्माण विभागों के पास हैं। 


मुख्यमंत्री दिल्ली से हेलिकॉप्टर से पालमपुर के कृषि विश्वविद्यालय के ग्राउंड में उतरेंगे, फिर सड़क मार्ग से बैजनाथ के लिए रवाना होंगे। मुख्यमंत्री स्थानीय विश्राम गृह से बाजार तक शोभायात्रा में भाग लेंगे और मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद इंदिरा गांधी स्टेडियम में ध्वजारोहण करके मेले की शुरुआत करेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता मुख्य संसदीय सचिव किशोरी लाल करेंगे। सांस्कृतिक कार्यक्रम के बाद मुख्यमंत्री जनता को भाषण देंगे। महोत्सव के दौरान खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा; कोई भी चाहे तो मेला समिति से संपर्क कर सकता है। 

Comments